Aapnu Gujarat
ગુજરાત

मोर्ग रुम में पत्नी के शव के पास पति ने हत्या को कबूल किया

दो दिन पहले शहर के वस्त्रापुर में क्षेत्र में मामा-भतीजा की हत्या और शाहीबाग में युवक की हत्या का मामला अभी तक शांत नहीं हुआ है कि रामोल में पति ने पत्नी पर चरित्र की आशंका रखकर हत्या कर देने से समग्र क्षेत्र में सनसनी मच गई है । मोर्ग रुम में पत्नी के शव के पास खड़े होकर पति ने ससुर के सामने हत्या की होने की कबूलात करने पर समग्र मामला सामने आया है । रामोल पुलिस ने हत्या के अपराध में पति को गिरफ्तार करके समग्र घटना का पर्दाफाश किया गया है । फतेहवाडी के पास स्थित सागर डुप्लेकस में रहती और एलएलएम में अभ्यास करती सालेहाबानु खादीमहुसेन अंसारी ने अपने बहनोई के विरूद्ध में हत्या का अपराध दर्ज किया गया है । सालेहाबानु की बड़ी बहन ऊजमाबानु की प्रेम विवाह छह वर्ष पहले अकाउन्ट का काम करते महंमद साबीर रजा अंसारी (निवासी-इस्लामाबाद सोसायटी, रामोल) के साथ हुआ था । शादी के बाद उजमाबानु माइके में आती थी तब सबीर रजा इस पर चरित्र की आशंका रखकर झगड़ा करते होने की बात करती थी । दो दिन पहले रात को पोने बारह बजे के करीब सबीर रजा ने अपने ससुर खादीमहुसेन को फोन किया था और कहा था कि उजमाबानु जमीन पर बेहोश पडी है और कुछ बोलती नहीं है, जिसकी वजह से मैं उसे घर लेकर आता हूं । यह बात सुनकर खादीमहुसेन की पुत्री नगमाबानु ने इसे अस्पताल ले जाने का कहा था । सबीर रजा अपनी पत्नी उजमाबानु को देर रात को एलजी अस्पताल में ले गया था जहां डॉक्टरों ने उसे मृतक घोषित कर दिया था । यह घटना की जानकारी खादीमहुसेन को मिलने पर वह परिवार के साथ एलजी अस्पताल में पहुंच गये थे जहां मोर्ग रुम में उजमाबानु का शव था । घटना की जानकारी पुलिस को मिलने पर वह भी तुरंत अस्पताल में पहुंच गये थे । जहां पुलिस ने पंचनामा करके उजमाबानु के शव को पोस्टमोर्टम के लिए सीविल अस्पताल में भेजने के लिए कार्यवाही शुरू की थी ।

Related posts

रथयात्रा के कारण साध्वी को कोर्ट में उपस्थित न किया गया

aapnugujarat

ગુજરાત બજેટ : સ્નાતક યુવાનોને માસિક ૩, ડિપ્લોમાને બે હજાર મળશે

aapnugujarat

રાજ્યમાં ગરમીનો પ્રકોપ વધ્યો

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1