Aapnu Gujarat
ગુજરાત

पश्चिम और पूर्व के क्षेत्रों में दस नये पार्क बनाये जायेंगे

अहमदाबाद शहर में आगामी एक वर्ष के अंदर पश्चिम और पूर्व के क्षेत्रों में कुल मिलाकर दस नये पार्क बनाने का म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन वहीवटी प्रशासन द्वारा निर्णय किया गया है यह आयोजन पीछे कुल मिलाकर दो करोड़ रुपये का खर्च किया जाएगा । इस बारे में मिली जानकारी के अनुसार, अहमदाबाद शहर में फिलहाल आबादी और कुल क्षेत्र की तुलना में सिर्फ ४.६६ फीसदी ग्रीन कवर आया है । यह प्रतिशत अहमदाबाद जैसे मैगासिटी के लिए अपर्याप्त होने का अहमदाबाद म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन के डिरेक्टर पार्कस एंड गार्डन जिज्ञेश पटेल का कहना है । अहमदाबाद शहर में तेजी से हो रहे विकास के बीच अहमदाबाद शहर में घट रहे ग्रीन कवर को लेकर चिंतित हुए अहमदाबाद म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन द्वारा पिछले कई वर्षों से ग्रीनसिटी प्रोजेक्ट लागू किया जा रहा है फिर भी प्रशासन को चाहिए इतनी सफलता अभी तक नहीं मिल सकी है । अहमदाबाद म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन द्वारा ग्रीनसिटी प्रोजेक्ट के तहत इस वर्ष अभी तक में कुल मिलाकर ६८,००० वृक्षारोपण अलग-अलग क्षेत्रों में एनजीओ और अन्य संस्थाओं की मदद से वृक्षारोपण किया गया है । अहमदाबाद शहर के ग्यासपुर क्षेत्र में ग्रीनसिटी प्रोजेक्ट के तहत बायोडायवर्सीटी पार्क भी म्युनिसिपल प्रशासन द्वारा तैयार किया गया है । अहमदाबाद म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन के डिरेक्टर एंड पार्कस एंड गार्डन का कहना है कि, अहमदाबाद शहर के बाहर १० फीसदी ग्रीन कवर आया हुआ है । हाल की परिस्थिति में अहमदाबाद शहर में कुल मिलाकर २२८ पार्कस एंड गार्डन स्थित है अहमदाबाद शहर में आगामी फरवरी -२०१८ तक में दो करोड़ रुपये के खर्च के साथ १० नये पार्कस एंड गार्डन तैयार किया जाएगा । कौन-से क्षेत्रों में नये पार्कस तैयार किया जाएगा इस बारे में अभी तक निर्णय नहीं किया गया है फिर भी गोता, वस्त्राल, निकोल, राणिप, चांदखेडा आदि क्षेत्रों पर नये पार्कस बनाने के लिए पसंदगी की जा सके ऐसा होने का म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन के आधिकारिक सूत्रों की तरफ से जानकारी मिली है ।

Related posts

નોટબંધી : જૂની નોટો જમા કરવા સંબંધિત ૧.૫ લાખ કેસની તપાસ, ગુજરાત મોખરે

aapnugujarat

रापर के रेप वीथ मर्डर के केस में आरोपी को ३० वर्ष की सजा

aapnugujarat

કુલ ૭૯૬૭ વિદ્યાર્થીઓને ૧.૬૬ કરોડની શિષ્યવૃતિ :આદિજાતિ વિકાસ મંત્રી ગણપતસિંહ વસાવા

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1