Aapnu Gujarat
રાષ્ટ્રીય

सेना के जवानों के पास अब भी हथियार उपलब्ध नहीं है

भारतीय सेना अभी तक नए आधुनिक हथियार और उपकरण की बुनियादी सुविधाओं तक से वंचित है । सैनिको के प्रयोग करने वाले राइफल, स्निपर गन से लेकर हल्के वजन वाले मशीनगन से लेकर युद्ध में प्रयोग होने वाले कार्बाइन्स जैसी बुनियादी चीजें भी मानक स्तर की नहीं है । दशकों तक विदेशो से हथियार और सामग्री मंगवाते रहने और स्वदेशी विकल्पो के लगातार फेल होने के कारण आज तक स्थिति गंभीर हुई है । पिछले सप्ताह आर्मी कमांडर की हुई कोन्फ्रेस में छोटे हथियारो को युद्धक्षेत्र तक ले जाने में अभी भी काफी समय लगता है, इस समस्या को फिर से उठाया गया । इस मौके पर आर्मी चीफ बिपिन रावत ने अपने सीनीयर कमांडरो को कहा कि सरकारी खरीद की प्रक्रिया में संतुलन और सही स्थान दोनो का ध्यान रखना होता है । बड़े ओपरेशन के लिए के तोपखाने, बंदुक, एयर डिफेंस मिसाइल और हेलिकोप्टर को लेकर कुछ योजनाए ट्रैक पर है लेकिन छोटे हथियार अभी भी चिंता का कारण है । अभी की स्थिति में १२ लाख की क्षमता वाले भारतीय सेना को ८,१८,५०० न्यु जेनरेशन असोल्ट राइफल्स की जरुरत है । इसके साथ ही ४,१८,३०० क्लोज बैटल कार्बाइन, ४३,७०० लाइट मशीनगन और ५६७९ स्निपर राइफल खरीदने की योजना है । इन आंकडो में एयरफोर्स और नेवी भी शामिल है । हथियारो की इस खरीद के लिए एक एक निश्वित संख्या विदेशी कंपनी से सीधे तौर पर खरीद ने की योजना थी और बाकी तकनीक ट्रांसफर की सहायता से देश में ही बडे पैमाने पर उत्पादन की योजना पर अभी तक ठीकृ तरह से अमली जामा नहीं पहनाया जा सका है । उदाहरण के लिए सितंबर २०१६ में सेना को न्यु जेनरेशन, असोल्ट राइफल को रीलोन्च करने के लिए जबरन वैश्विक खोज के लिए निर्देश दिया गया । पुराने राइफल्स को पिछले दशक में भ्रष्टाचार के आरोप, अव्यावहारिक तकनीकों के इस्तेमाल जैसे कारणो से हटाना पडा था । सुत्रो के अनुसार, ५०० मीटर तक मारक क्षमता वाले नए असाल्ट राइफ्लस की जरुरत संबंधी प्रक्रिया पुरी हो गई है । अब औपचारिकता के तहत इसे रक्षा मंत्रालय के पास स्वीकृति के लिए भेजा जाएगा और खरीद और बिक्री मोडल के लिए औपचारिक टेंडर निकालने के पहले मंत्रालय की स्वीकृति ली जाएगी ।

Related posts

પેટાચૂંટણી : ભાજપને મોટો ફટકો પડ્યો, પરિણામ લાલબત્તી સમાન

aapnugujarat

अमृतसर हादसे के लिए ट्रैक पर खड़े लोग हीं जिम्मेदार : रिपोट

aapnugujarat

કાશ્મીરમાં વધુ એક આતંકવાદી ઠાર

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1