Aapnu Gujarat
તાજા સમાચારરાષ્ટ્રીય

नौसेना को मिला सबसे घातक युद्धपोत आईएनएस किलटन

रक्षामंत्री निर्मला सीतारमण ने आईएनएस किलटन को भारतीय नौसेना को समर्पित किया हैं । विशाखापट्टनम में पूर्वी नेवल कमांड में पहुंचकर रक्षामंत्री ने इसकी औपचारिकता पूरी की । किलटन को सबसे घातक युद्धपोत कहा जा रहा हैं । यह पनडुब्बियों को आसानी से मार गिरा सकता हैं । रिपोर्ट के मुताबिक इस युद्धपोत का वजन ३५०० टन है और यह १०९ मीटर लंबा हैं । इसमें चार डीजल इंजन लगे हैं । आधुनिक हथियार और सेंसर से लैस युद्धपोत ४५ किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चल सकता हैं । इस पर हेलिकोप्टर लैंडिंग की सुविधा भी हैं । युद्धपोत में रोकेट लोन्चर भी लगा हैं । यह रासयनिक, जैविक और परमाणु युद्ध के हालात में भी लड़ सकता हैं । नौसेना के नेवल डिजाइन निदेशालय के डिजाइन पर इसे बनाया गया हैं । इसमें हाई क्लास स्टील डीएमआर २४९ का इस्तेमाल हुआ हैं । तटीय और अपतटीय क्षेत्र की निगरानी व गश्त को ध्यान में रखते हुए युद्धपोत, आईएनएस तरासा को भी कुछ हफ्ते पहले भारतीय नौसेना में शामिल किया गया था । आईएनएस तरासा को उसके मुख्य कार्य तटों और अपतटों की निगरानी व गश्त के लिए अच्छी मजबूती, उच्च गति और परिवर्तनशीलता के साथ बनाया गया हैं। इससे पहले दो आईएनएस तारमुगली और आईएनएस टिहायु को वर्ष २०१६ में नौसेना में शामिल किया गया था और यह विशाखापट्टनम में तैनात हैं ।

Related posts

लक्ष्मी रतन शुक्ला के इस्तीफे पर ममता बनर्जी ने कहा, इसे नकारात्मक तरीके से न लें

editor

२००६ के बाद बाघों की संख्या दोगुनी होकर ३००० के करीब : प्रधानमंत्री मोदी

aapnugujarat

तीन तलाक देने वालों की सजा भी तय करे उच्चतम न्यायालय : मुस्लिम वुमेन पर्सनल लॉ बोर्ड की मांग

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1