Aapnu Gujarat
તાજા સમાચારરાષ્ટ્રીય

कांग्रेस को दोहरी राहत केरल तथा गुरदासपुर में बड़ी जीत

बीजेपी और कांग्रेस के बीच प्रतिष्ठा का प्रश्न बनी पंजाब की गुरदासपुर लोकसभा सीट पर हुए उपचुनाव में कांग्रेस प्रत्याथी सुनील जाखड ने करीब दो लाख वोटो से बीजेपी और शिरोमणी अकाली दल गठबंधन के प्रत्याशी स्वर्ण सलारिया को हरा दिया । सुनिल जाखड रविवार सुबह मतगणना शुरु होने के बाद से ही बढ़त बनाए हुए थे । अंतिम चरण तक दोनों उम्मीदवारों के बीच वोटो का फासला करीब १ लाख ९३ हजार पहुंच गया । आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार को तीसरे स्थान से ही संतोष करना पडा । गुरुदासपुर से हारना बीजेपी के लिए बडा झटका है, क्योकि ऐक्टर विनोद खन्ना की यह सीट पार्टी के लिए गढ़ मानी जाती थी । जीत के बाद सुनील जाखड़ ने इसे मोदी सरकार की नीतियों के खिलाफ जनता का फैसला करार दिया । उधर, केरल से भी कांग्रेस के लिए अच्छी खबर आई । राज्य की वेंगारा विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव में सत्तारुढ़ को करारी शिकस्त का सामना करना पडा है । यहां कांग्रेस के नेतृत्व वाले युडीएफ के उम्मीदवार केएनए खादेर ने जीत दर्ज की है । भारी जीत से उत्साहित कांग्रेस प्रत्याशी सुनील जाखड ने कहा कि गुरदासपुर के लोगो ने मोदी जी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार के नीतियों के प्रति नाखुशी जाहिर कर एक कड़ा संदेश दिया है । पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंद सिंह ने सुनील जाखड़ को बधाई देते हुए कहा कि यह पंजाब कांग्रेस की नीतियों और विकासवादी एजेंडे की जीत है । उन्होंने कहा, मैं गुरदासपुर की जनता को आश्वासन देना चाहता हूं कि उनसे किया हुआ हरेक वादा पुरा होगा । साथ ही सभी विकासकार्यो को तेजी से पुरा किया जाएगा । उन्होंने कहा कि गुरदासपुर उपचुनाव के नतीजे कांग्रेस के फिर से उत्थान का प्रतीक है । अब यह स्पष्ट है कि पार्टी वर्ष २०१९ के लोकसभा चुनाव से पहले तरक्की की दिशा में बढ़ रही है । कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पंजाब सरकार में मंत्री नवजोत सिंह सिद्धु ने कहा है कि यह कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी के लिए शानदार दिवाली गिफ्ट है । इस बीच जीत की घोषणा से पहले ही पंजाब कांग्रेस भवन में कांग्रेस कार्यकर्ता जश्न मनाने के लिए जुट गए । यह सीट फिल्म ऐक्टर व बीजेपी के वरिष्ठ नेता विनोद खन्ना के निधन के कारण खाली हुई थी । माना जा रहा है कि भाजपा के गढ़ में कांग्रेस की जीत से पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंद सिंह की स्थिति और मजबुत होगी ।

Related posts

प्रधानमंत्री मोदी की मोर के साथ खास दोस्ती, विडियो किया शेयर

editor

प्रधानमंत्री मोदी और बांग्लादेश की पीएम शेख हसीना के बीच दिसंबर में होगी डिजिटल बैठक

editor

પુલવામામાં પાંચ આતંકીઓ ઠાર

editor

Leave a Comment

UA-96247877-1