Aapnu Gujarat
રાષ્ટ્રીય

सोशल मीडिया पर भी कांग्रेस ज्यादा सक्रिय हुई

सोशल मीडिया की जंग में अब तक बीजेपी से काफी पिछडी रही कांग्रेस यहां अपनी ताकत बढाने में जुट गई है । इन दिनो पार्टी सोशल प्लैटफोर्म पर बदली भी नजर आ रही है । राहुल गांधी और कांग्रेस पार्टी के ट्‌वीट और हैशटैग चुटीले हो चले है और अक्सर ट्रेंड भी करते है । इसका असर पार्टी और राहुल गांधी के फोलोअर्स की संख्या पर भी साफ देखा जा सकता है । कांग्रेस पार्टी के आधाकारिक ट्‌विटर हैंडल को जुलाई तक २४.९३ लाख लोग फोलो कर रहे थे, अब अह संख्या बढ़कर ३७ लाख हो चुकी है । यब बढत भले ही महत्वपूर्ण है, लेकिन बीजेपी की तुलना में काफी कम है । बीजेपी और इसके राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह दोनो के ट्‌विटर हैंडल पर ७०-७० लाख फोलोअर्स है । कांग्रेस पार्टी के लिए यह शुरुआत है । नोटंबदी, भ्रष्टाचार के आरोप हो या गुजरात डिवलपमेंट मोडल, पार्टी और इसके नेता काफी सक्रिय हो गए है । कांग्रेस के कम्युनिकेशन चीफ रंदीप सुरजेवाला इस बदलाव का कारण राहुल गांधी का सोशल मिडीया व्यक्तिगत जुडाव बताते है । रंदीप कहते है, कांग्रेस के उपाध्यक्ष का ट्‌वीट उनकी सोच और व्यक्तिगत को दिखाता है । उनके ट्‌वीट १४० शब्दो में राजनीतिक तंज होते हैं । पार्टी का हैंडल भी कुछ बदल गया है । अभिनेता से नेता बनी रम्या यानी दिव्या स्पंदना ने मई में पार्टी के सोशल मीडिया सेल की जिम्मेदारी संभाली । ५० से कम युवाओं का कोर ग्रुप जिसमें कंटेट राइटिंग, डेटा एनालिटिक्स, विडोयोग्राफर्स, इलस्ट्रेटर्स शामिल है । टीम में ८५ फीसदी महिलाए है ।

Related posts

आजादी के आंदोलन में कांग्रेस का बड़ा योगदान : संघ प्रमुख

aapnugujarat

ભારતીય પ્રોડક્ટ ખરીદવા કેજરીવાલની લોકોને અપીલ

aapnugujarat

પ્રિયંકા ચતુર્વેદીએ કોંગ્રેસ સાથે છેડો ફાડ્યો : શિવસેનામાં ઇન

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1