Aapnu Gujarat
ગુજરાત

आश्रमरोड पर एसटी और बाइक की टक्कर : बाइकचालक की मौत

शहर के आश्रमरोड पर गत देर रात को एसटी बस के ड्राइवर ने एक बाइक को टक्कर मारने पर बाइकचालक शख्स की घटना स्थल पर ही मौत हो गई थी । जबकि इसके पीछे बाइक पर बैठा अन्य शख्स को गंभीर रूप से घायल होने पर उसे उपचार के लिए वीएस अस्पताल में भर्ती कराया गया था । दुर्घटना के बाद घबरा गये एसटी बस का ड्राइवर एसटी बस वहां रखकर फरार हो गया था । नवरंगपुरा पुलिस ने समग्र घटना के बारे में जरूरी अपराध दर्ज करके आरोपी ड्राइवर की जांच शुरू कर दी है ।
इस बारे में मिली जानकारी के अनुसार, नवरंगपुरा क्षेत्र में स्थित जीवनकमल बिल्डिंग में बलवंतसिंह राजपूत की सिक्योरिटी में देवनाथ प्रेमचंद (उम्र.२१) और मुकेश भंडारी सिक्योरिटी गार्ड के तौर पर नौकरी करता था । गत देर रात को मुकेश और देवनाथ दोनों बाइक लेकर घर जाने के लिए निकले थे वहां आश्रमरोड पर बाटा शो रुम की तरफ से तेजी से आ रही एसटी बस के ड्राइवर ने उनकी बाइक को टक्कर मारी थी । टक्कर के कारण बाइक पर दोनों सिक्योरिटी गार्ड युवक नीचे गिर गये थे । जिसमें देवनाथ प्रेमचंद गंभीर रूप से घायल होने पर घटना स्थल पर ही मौत हो गई थी, जबकि मुकेश भंडारी भी गंभीर रूप से घायल होने पर उसे उपचार के लिए वीएस अस्पताल में भर्ती कराया गया था । दुर्घटना की वजह से लोगों की भीड़ घटना स्थल पर एकत्र हो गई थी । हालांकि, दुर्घटना से घबरा गये एसटी बस का ड्राइवर अपनी एसटी बस वहां रखकर फरार हो गया था । नवरंगपुरा पुलिस ने समग्र घटना के बारे में जरूरी अपराध दर्ज करके आरोपी ड्राइवर की जांच शुरू कर दी है ।

 

Related posts

ભાવનગરના ખોડીયાર તળાવમાંથી મૃતદેહ મળ્યો

editor

રાજ્યભરમાં ખાતર વિક્રેતાઓને ત્યાં રાજ્યવ્યાપી કાર્યવાહી, ૨૩૬ ડીલરો ઝપટે ચડ્યાં

aapnugujarat

બેફામ વાહન ચાલકોનાં લીધે એક વર્ષમાં ૧૪૨નાં મોત

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1