Aapnu Gujarat
તાજા સમાચારરાષ્ટ્રીય

९ नवम्बर को होंगे हिमाचल प्रदेश में विधानसभा के चुनाव

हिमाचल प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव को चुनाव आयोग ने तारीखों का ऐलान कर दिया हैं ।९ नवम्बर को मतदान किया जाएगा । वहीं १८ दिसम्बर को मतगणना की जाएगी । १६ अक्टूबर से नामांकन दाखिल करने की तारीख दी गई हैं । सभी पोलिंग स्टेशन ग्राउंड फ्लोर पर होंगे । फोटो वोटर आईडी का इस्तेमाल किया जाएगा । विधानसभा चुनाव में ७५२१ पोलिंग स्टेशन हैं । चुनाव आयोग ने गुजरात विधानसभा चुनाव की आज घोषणा नहीं की हैं । बता दें कि सभी पोलिंग स्टेशन पर वीवीपीएटी का इस्तेमाल किया जाएगा । इस तकनीक का इस्तेमाल पहली बार किसी राज्य मंे होने जा रहा हैं । इसके तहत हर मशीन से वोट देने के बाद पर्ची निकलेगी । साथ ही सभी रैली और प्रदर्शन की वीडियोग्राफी भी होगी । चुनाव आयोग ने कहा कि हलफनामा नहीं भरने पर नोटिस जारी किया जाएगा ।आयोग नेे बताया कि हर उम्मीदवार को सभी कॉलम भरने अनिवार्य हैं । गौरतलब है कि चुनाव की तारीख की घोषणा होने के बाद प्रदेश में आचार संहिता लागू हो गई हैं । आपको बता दें कि इतना तो तय हैं कि अगले दो महीने में इन २ राज्यों में चुनाव हो सकते हैं । क्योंकि दोनों ही राज्यों में विधानसभा का कार्यकाल जनवरी २०१८ को खत्म हो रहा हैं । हिमाचल प्रदेश में मौजूदा विधानसभा का कार्यकाल ७ जनवरी २०१८ और गुजरात में २२ जनवरी २०१८ को खत्म होना हैं । हिमाचल विधानसभा का गणित हिमाचल प्रदेश में विधानसभा की ६८ और गुजरात में १८२ सीटें हैं । हिमाचल प्रदेश में पिछले चुनाव चार नवम्बर २०१२ को हुए थे। मतदान एक ही चरण में हुआ था । इसके अलावा चुनाव आयोग अजमेर, अलवर, फुलपुर और गोरखपुर की चार लोकसभा सीटों पर भी उप चुनाव के लिए तारीखों का ऐलान कर सकता हैं । राजस्थान की अजमेर और अलवर सीट से रहे मौजूदा सांसदों की मृत्यु से दोनों सीटें खाली हो गई थी । वहीं उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गोरखपुर और उप मुख्यमंत्री केशव मोर्य ने फुलपुर लोकसभा सीट छोड़ी थी । सूत्रों की माने तो गुजरात विधानसभा चुनाव दिसम्बर दो चरणों में हो सकते हैं । पिछली बार भी गुजरात विधानसभा चुनाव दो चरणों में हुए थे । हिमाचल में नवम्बर में एक चरण में चुनाव होने की सम्भावना हैं । पिछली बार ४ नवम्बर को चुनाव हुआ था और २० दिसम्बर को नतीजा आया था । आयोग के आला अधिकारियों ने कहा कि पहले ही चुनाव कार्यक्रम के ऐलान में देरी हो चुकी हैं । लिहाजा गुरुवार को ही ऐलान करने का फैसला आयोग ने ले लिया । उधर, सरकार के उच्चपदस्थ सूत्रों के मुताबिक भी सरकार को जो ऐलान, उद्धाटन और शिलान्यास करने थे सब हो गए हैं । गौरतलब है कि नरेन्द्र मोदी के गुजरात की राजनीति छोड़ देश की कमान संभालने के बाद यह गुजरात का पहला चुनाव हैं । मोदी की अगुवाई में भाजपा ने २००२, २००७, २०१२ का चुनाव जीता था । पिछले कुछ दिनों में गुजरात में भाजपा को पाटीदार आंदोलन जैसी कई चुनौतियों का सामना करना पड़ा हैं ।

Related posts

रामविलास पासवान के बाद अब बेटे चिराग ने भी किया CM नीतीश का समर्थन

aapnugujarat

મહિલા સૈનિકોએ સંભાળ્યો આંતરિક સુરક્ષા મોરચો

editor

વડાપ્રધાને ૧૦ રાજ્યોના ૫૪ જિલ્લાના ડીએમ સાથે સંવાદ કર્યો

editor

Leave a Comment

UA-96247877-1