Aapnu Gujarat
તાજા સમાચારબિઝનેસ

एंबी वैली की निलामी में दखल का आरोप : सेबी ने सहारा पर अवमानना का केस दाखिल किया

मार्केट रेग्युलेटर सेबी ने सहारा ग्रुप के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में अवमानना का केस दर्ज कराया हैं । सेबी का आरोप है कि ग्रुप एंबी वैली की नीलामी में दखल दे रहा हैं और नीलामी की प्रक्रिया में रुकावट डाल रहा हैं । सेबी ने यह केस ऐसे समय में किया हैं । जब सितम्बर में सुप्रीम कोर्ट नीलामी की इजाजत दे चुका हैं । वहीं सहारा ग्रुप के चेयरमैन सुब्रत रोय ने कहा है कि उन्होंने लगभग सभी निवेशकों के पैसे चुका दिए हैं । सेबी ने मंगलवार को सुप्रीम कोर्ट में अपनी याचिका दायर की हैं । इसमें उसने सुप्रीम कोर्ट से कहा है कि सहारा ने सभी निवेशकों के पैसे नहीं चुकाए हैं । वहीं सहारा ग्रुप ने दावा किया हैं कि उसने बकाया ७५ फीसदी का लगभग भुगतान कर दिया हैं । दूसरी तरफ सहारा ग्रुप ने कहा है कि उसने सेबी को निवेशकों का ९५ फीसदी भुगतान कर दिया हैं । इसके बाद भी ग्रुप ने सेबी को १९ हजार करोड़ रुपये का भुगतान किया हैं । उन्होंने कहा कि यह सिर्फ एक देयता के लिए भरी हुई दुगुनी रकम हैं । सहारा ग्रुप के चेयरमैन सुब्रत रॉय ने यह बात कही हैं ।रोय ने कहा कि सेबी के पास ग्रुप के १९ हजार करोड़ रुपये से ज्यादा हैं । इस रकम में ब्याज भी शामिल हैं । उन्होंने कहा कि सेबी ने पिछले ६० महीनों के भीतर निवेशकों को सिर्फ ६४ करोड़ रुपये लौटाए हैं । सहारा इंडिया परिवार की ४०वीं सालगिरह पर बोलते हुए रोय ने कहा कि सेबी के पास सहारा की २० हजार करोड़ रुपये की जमीन के ओरिजनल डोक्युमेन्ट्‌स भी हैं । रोय ने भरोसा जताया कि सुप्रीम कोर्ट के फैसले के मुताबिक ग्रुप को यह पैसा वापस मिल जाएगा । क्योंकि ग्रुप पहले ही निवेशकों का ९५ फीसदी बकाये का भुगतान कर चुका हैं । अंबी वैली की नीलामी की कार्रवाई १४ अगस्त से शुरु की गई हैं । इसकी निलामी के लिए शुरुआत में ३७३९२ करोड़ रुपये का रिजर्व प्राइस रखा गया था । सेबी ने अगस्त २०१७ में सुप्रीम कोर्ट का रुख किया था । सेबी ने ग्रुप से निवेशकों के पैसे लौटाने के लिए ३६ हजार करोड़ रुपये रिकवर करने के लिए कोर्ट का सहारा लिया था ।

Related posts

CBI વિવાદ : ૧૪ દિનમાં તપાસ પૂર્ણ કરવા સુપ્રીમનો હુકમ

aapnugujarat

ग्राहकों की शिकायतों के ऑनलाइन निपटारे के लिए RBI ने शुरू किया CMS

aapnugujarat

प्रद्युम्न मर्डर केस : जांच कर रही CBI छात्र ने पुलिस को किया गुमराह

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1