Aapnu Gujarat
તાજા સમાચારરાષ્ટ્રીય

मुंबईः परेल रेलवे स्टेशन के फुटओवर फ्रिज पर भगदड, २२ की अधिक मौत

मुंबई के एलफिस्टन रेलवे स्टेशन पर बड़ा हादसा हुआ हैं । यहां फुटओवर ब्रिज पर भगदड़ मचने से २२ से अधिक लोगों की मौत हो गई हैं । ३० लोग घायल हो गए हैं । राज्य सरकार की तरफ से हादसे में मारे गए लोगों के परिजनों को मुआवजे की घोषणा की गई है१ं । इसके अलावा राज्य सरकार ने घायलों के इलाज की बात कही हैं । बारिश के काऱण फुटओवर ब्रिज पर भीड़ ज्यादा थी हादसा सुबह करीब १०.३० बजे हुआ । मुंभई में १०.२० बजे बारिश शुरु हुई, जिसके बाद बारिश से बचने के लिए फुटओवर ब्रिज पर लोगों की भीड़ जुटने लगी । इसी बीच फुटओवर ब्रिज टूटने की अफवाह फैल गई । इसके बाद लोगों के बीच भगदड़ मच गई । हादसे के बाद मौके पर मौजूद लोगों के बीच चीख पुकार मच गई । घायलों को नजदीकी केईएम अस्पताल में भर्ती कराया गया हैं ।एक आधिकारिक बयान में कहा गया हैं कि भगदड़ में मारे गए में से १९ लोगों की पहचान कर ली गई हैं । एडिशनल म्युनिसिपल कमिश्नर ने बताया कि अब तक १९ शव की पहचान कर ली गई हैं । उन्होने जानकारी दी कि मृतकों की पहचान के लिए केईएम अस्पताल में हेल्पडेस्क बनाई गई हैं । जहां मृतकों के रिश्तेदारों की जानकारियां साझा की जा रही हैं । पोस्ट मार्टम के बाद इन शवों को उनके रिश्तेदारों को सौंप दिया जाएगा ।इस बीच रेलमंत्री पियूष गोयल ने फुटओवर ब्रिज हादसे की उच्च स्तरीय जांच के आदेश दिए हैं ।उन्होंने ट्‌वीट किया । अब मैं मुंबई पहुंचा हूं । एल्फिस्टन रोड फुटओवर ब्रिज पर मची दुर्भाग्यपूर्ण भगदड़ में मासूम जिंदगियों के नुकसान से शोक संपप्त हूं । शोक संतप्त परिवारों के प्रति मेरी गहरी संवेदनाए। मैं घायलो के जल्दी स्वस्थ्य होने की प्रार्थना करता हूं ।मैने पश्चिम रेलवे के मुख्य सुरक्षा अधिकारी के नेतृत्व में घटना की उच्च स्तरीय जांच के आदेश दिये हैं ।

Related posts

રામમંદિર મુદ્દે સુપ્રિમ ટૂંકમાં નિર્ણય આપે,નહીં તો અધ્યાદેશનો વિકલ્પ ખૂલ્લો : રામ માધવ

aapnugujarat

અમેરિકામાં ભારતીય દંપતીનું શંકાસ્પદ મોત

editor

ભારતમાં બેકાબૂ કોરોના માટે દુરંદેશીનો અભાવ જવાબદાર : રઘુરામ રાજન

editor

Leave a Comment

UA-96247877-1