Aapnu Gujarat
તાજા સમાચારરાષ્ટ્રીય

अब भी लोग अच्छे दिन का इंतजार कर रहे हैः शिवसेना

मुंबई के एलफिन्स्टन रेलवे स्टेशन पर शुक्रवार को हुई भगदड में २२ लोगो की मौत हो गई, जबकि कई अन्य घायल हो गए । इस भीषण हादसे की वजह ओवरब्रिज टुटने की अफवाह बताई जा रही है । अब इस मामले पर शिवसेना ने केंद्र सरकार को घेर लिया है । शिवसेना ने कहा है कि उसके सांसदो ने रेल मंत्रालय को पत्र लिख ब्रिज को चौडा करने की मांग की थी, लेकिन तत्कालीन रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने वैश्विक मंदी का हवाला दिया था । अब भी लोग अच्छे दिन का इंतजार कर रहे हैं । शिवसेना नेता संजय राउत ने केंद्र सरकार पर मानव वध का मुकदमा चलाने की मांग की है । शुक्रवार को मुंबई के लोगो को एक बड़े हादसे को झेलना पड़ा । एलफिन्स्टन रेलवे स्टेशन फुट ओवर ब्रिज पर हुए इस हादसे के लिए ब्रिज के संकरे होने को भी जिम्मेदार ठहराया जा रहा है । शिवसेना सांसद राहुल शेवाले ने कहा कि उन्होंने संसद में रेलवे ब्रिज का मुद्दा उठाया था । जानकारी के मुताबिक शिवसेना के दो सांसदो अरविंद सावंत और राहुल शेवाले की तरफ से २०१५ और २०१६ में इस बाबत रेल मंत्रालय को खत भी लिखा गया था । तत्कालीन रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने शिवसेना के सांसदो के खत का जवाब भी लिखा था । सुरेश प्रभुने फरवरी २०१६ में लिखा था । इस खत में सुरेश प्रभु ने लिखा कि वैश्विक मंदी की वजह से रेलवे के लिए यह साल कठिन चल रहा है । हालांकि उन्होने दावा किया था कि मंदी के बावजुद शिवसेना सांसद की मांग पर सकारात्मक तौर पर किया जा रहा है । इस खत में प्रभु एख नए १२ मीटर चौडे फुट ओवर ब्रिज को बनवाने की मांग पर सकारात्मक विचार का दावा कर रहे है । १९ महीने बीतने के बावजुद भी कोई कदम नहीं उठाया गया । मुंबई में इस हादसे के बाद शिवसेना ने सरकार के खिलाफ आक्रामक रुख दिखाया है । शिवसेना प्रवक्ता संजय राउत ने कहा है कि सरकार के उपर सदोष मनुष्यवध की एफआईआर दर्ज होनि चाहिए ।

Related posts

સ્વદેશીનો અર્થ એ નથી કે તમામ વિદેશી વસ્તુઓનો બહિષ્કાર કરવો : ભાગવત

editor

૧૫ ઓગસ્ટનાં ભાષણ માટે ટીમ સક્રિય

aapnugujarat

બજેટ સત્ર તોફાની બનવાના સ્પષ્ટ એંધાણ : નીરવ મોદી કાંડ ચમકશે

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1