Aapnu Gujarat
તાજા સમાચારરાષ્ટ્રીય

सुरक्षा के लिए इसरो से हाथ मिलाएगा रेलवे : रेलमंत्री

रेलमंत्री पीयूष गोयल ने कहा कि ६००-७०० ट्रेनों का यात्रा समय कम किया जाएगा । इशके लिए ट्रेनों की स्पीड भी बढ़ाई जाएगी । साथ ही कई मेल गाडियों को सुपरफास्ट किया जाएगा । इस कारण नई समय सारणी भी एक महीना देरी से२ १ नवम्बर को जारी होगी । ये बातें रेलमंत्री ने इंडिया मोबाइल कांग्रेस में कहीं । उन्होंने कहा कि नए नियमा के तहत कोई भी आरपीएफ या टीटीई बगैर वर्दी के काम नहीं कर सकेंगा । साथ ही ईधन लागत कम करने के लिए इलेक्ट्रिफिकेशन के काम में तेजी लाने की बात भी रेलमंत्री ने कही । सेफ्टी को अहम मुद्दा बताते हुए गोयल ने कहा कि सुरक्षा को लेकर कोई समझौता नहीं किया जाएगा । इसके लिए बजट की समस्या भी आड़े नहीं आने दी जाएगी । सुरक्षा के लिए रेलवे इसरो के साथ भी हाथ मिला सकता हैं । सरकार रेल सफर की सुरक्षा को चाकचौबंद बनाने के लिए अंतरिक्ष प्रोद्योगिकी के इस्तेमाल की संभावनाएं टटोलेगी । उन्होंने कहा कि इस संबंध में देश के प्रमुख संगठन इसरो के साथ चर्चा की जा सकती हैं । उन्होंने कार्यक्रम में मौजूद इसरो के चेयरमैन एएस किरण कुमार के साथ हाल ही में अपनी बैठक का जिक्र किया । गोयल ने कहा कि फ्लैक्सी किराया टिकट मूल्य प्रणाली की भी जल्द समीक्षा की जाएगी । उन्होंने कहा कि मैंने सुना है कि लोग फ्लैक्सिबल किराया टिकट प्रणाली को लेकर शिकायत कर रहे हैं। इसके मूल्य में कटौती की जाएगी । हम शीघ्र ही इस पर फैसला लेंगे । गोयल ने साथ ही कहा कि इसके मूल्य में कटौती की जाएगी ।

Related posts

સાયબર હુમલાનો સામનો કરવા માટેની ખાસ તૈયારી : સેના સહિત અનેક એજન્સીઓની સંયુક્ત કવાયત

aapnugujarat

વડાપ્રધાન મોદી નફરત ફેલાવવામાં વ્યસ્ત છે : રાહુલ ગાંધી

aapnugujarat

देवेंद्र फडणवीस हुए कोरोना संक्रमित

editor

Leave a Comment

UA-96247877-1