Aapnu Gujarat
તાજા સમાચારબિઝનેસરાષ્ટ્રીય

जीएसटी पर छूट का फायदा नहीं देते बिल्डर्स पर संकजा

देश में कुछ महीने पहले अमली हुए जीएसटी व्यवस्था को लेकर कई परेशानी सामने आ रही हैं । तब उसमंे रही परेशानियों को हटाने के लिए एक तरफ केन्द्र सरकार द्वारा सभी प्रयास किए जा रहे हैं । जीएसटी में रही परेशानियों को दूर करने के लिए बनाई गई पेनल को जीएसटी में आ रही परेशानियों को हटाने के लिए एक निर्धारित अवधि तय की गई हैं । जीएसटी नेटवर्क की परेशानियों को अक्टूबर तक हटाने की तैयार कर ली गई हैं । दूसरी तरफ सरकार ने जीएसटी पर चेतावनी देते हुए कहा कि जीएसटी पर छूटछाट का लाभ नहीं दे रहे बिल्डर्स पर संकजा मजबूत किया जा सकता हैं । अब सरकार ने कहा कि अगर जीएसटी का फायदा ग्राहक तक नहीं पहुंचेगा तो बिल्डरों पर भी एन्टी प्रोफिटियरिंग को लेकर कार्रवाई की जाएगी । सरकार ने एक निवेदन जारी करते हुए यह बात कही हैं । सरकार ने साफ शब्दों में कहा हैा कि जीएसटी में बिल्डरों के कई तरह के टैक्स में छूटछाट दी गई हैं । कन्सट्रक्शन मेटेरियल पर सेन्ट्रल एक्साइज ड्यूटी,वेट और एन्टी टेक्स की जगह सिर्फ अब जीएसटी लगता हैं । पहले यह सभी टैक्स फ्लैट की कीमत में जोड़कर ग्राहकों से वसूल किए जाते थे । अब इस बचत का फायदा फ्लैट की खरीदी करना चाहते ग्राहकों को मिले ऐसा निर्णय लिया जा चुका हैं । बिल्डर अब इस मुद्देे पर घर की कींमत को कम करके ग्राहक तक पहुंचाने कटिबद्ध हैं ऐसी सूचना भी दे दी गई हैं । ऐसा नहीं करते बिल्डर अधिक लाभ लेने का प्रयास कर रहे हैं उनके सामने कार्रवाई की जाीएगी । उनके सामने कार्रवाई की जा सकती हैं । सरकार ने साफ शब्दों में कह दिया हैं कि बिल्डर जीएसटी के नाम पर अधिक रकम की मांग ग्राहकों से कर रहे हैं । दूसरी तरफ जीएसटी में रिटर्न दाखिल करने के लिए हो रही परेशानी को कुछ समय में हटाया जाएगा ।

Related posts

30 दिनों बाद लोन डिफॉल्ट का करना होगा खुलासा

aapnugujarat

भारत में कोरोना का कहर बरकरार

editor

૮-૧૦ વર્ષ સુધી પેટ્રોલ-ડિઝલને જીએસટી દાયરામાં લાવી શકાય તેમ નથી : સુશીલ મોદી

editor

Leave a Comment

UA-96247877-1