Aapnu Gujarat
તાજા સમાચારરાષ્ટ્રીય

नौकरी की अब बारिश होगीः ढ़ाई करोड़ लोगों को मौका मिलेगा

देश में पिछले कई महिनों में रोजगार की परेशानी को लेकर सरकार पर निशाना साधा जा रहा हैं । हकीकत में आईटी समेत कई सेक्टर में छटनी के बाद प्रतिदिन यह बात हो रही हैं कि रोजगार के क्षेत्र में सरकार का प्रदर्शन संतुष्ट नहीं रहा हैं । सरकार ने सामने ऐसे नकारात्मक निशाने साधे जा रहे हैं । तब ब्रिटिश रिसर्च कंपनी एसएसबीसी के नये तरीके से आए रिपोर्ट में दावा किया जा रहा हैं कि आगामी दस साल में सिर्फ तीन ही सेक्टर में करीब ढाई करोड़ नौकरी के मौके उपलब्ध होगे ।रिपोर्ट में कहा गया हैं कि भारत की अर्थव्यवस्था चीन से अलग हैं । चीन सिर्फ निकास पर ही ध्यान केन्द्रीत कर रहा हैं । जबकि भारत में ५५ करोड़ का ग्राहक बाजार हैं । जिसके परिणाम स्वरुप दुनिया की कई कंपनियां भारत में आ रही हैं । जिसके साथ ही रोजगार के कई मौके मिलेगे और नौकरियों की बारिश होगी । रिपोर्ट में दावा किया गया हैं कि भारत में ई कोमर्स सेक्टर में सबसे अधिक नौकरी के मौके उपलब्ध होंगे । इस सेक्टर में आगामी दस साल में करीब १.२ करोड़ नौकरी के मौके मिलेगे । इसके साथ ही हर साल करीब १२ लाख और हर महीने करीब एक लाख लोगों को रोजगार का मौका मिलेगा । रिपोर्ट में दावा किया गया हैं कि भारत में ५५ करोड़ लोगों के ग्राहक वर्ग के कारण विश्व की कंपनियां उन पर ध्यान केन्द्रीत करने वाली हैं । इस जंगी वर्ग के कारण भारत में आने विश्व की कंपनियों के लिए अनिवार्य हो जाएगा । जिसके कारण मेन्युफैक्चरिंग जैसे क्षेत्रों में कई लोगों की मांग होगी । जिससे आगामी दस साल में दुनिया की तीसरी बड़ी अर्थव्यवस्था के तौर पर सामने आएगा । हेल्थ, एजुकेशन और ई कोमर्स के क्षेत्र में २.४ करोड़ के लोगों के लिए नौकरी के मौके मिलेगे । रिपोर्ट में दावा किया गया हैं कि एजुकेशन के क्षेत्र में भी कई मौके मिलेगे ।

Related posts

दिल्ली में जमुना किनारे बाढ़ का खतरा मंडराया

aapnugujarat

ફેડ બેઠક સહિત ઘણા પરિબળની શેરબજાર પર સીધી અસર રહેશે

aapnugujarat

લોકપાલની નિયુક્તિની માંગણી સાથે રાલેગણ સિદ્ધિમાં અણ્ણા હજારેનાં અનશનનો પ્રારંભ

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1