Aapnu Gujarat
તાજા સમાચારરાષ્ટ્રીય

रायन स्कुल के मालिक और प्रबंधन के खिलाफ केस दर्ज

रायन इंटरनैशनल स्कूल में हुए प्रद्युम्न मर्डर केस के तीसरे दिन हरियाणा सरकार ने ऐलान किया है कि स्कूल के मालिक और मैनेजमेंट के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी । गुरुग्राम पहुंचे प्रदेश के शिक्षामंत्री रामविलास शर्मा ने बताया कि मालिक और प्रबंधन के खिलाफ केस दर्ज किया जा चुका है । हालांकि अन्य बच्चों के भविष्य का हवाला देते हुए उन्होंने कहा कि स्कूल की मान्यता रद्द नहीं की जाएगी । शर्मा ने यह भी कहा कि अगर पूरी जांच से प्रद्युम्न के माता-पिता संतुष्ट नहीं होंगे तो सरकार किसी भी एजेंसी से मामले की जांच के लिए तैयार है ।
अभिभावकों की नाराजगी और विरोध-प्रदर्शन के बीच शिक्षामंत्री रामविलास शर्मा गुरुग्राम पहुंचे । प्रेस कॉन्फ्रेंस में पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए शर्मा ने साफ कहा कि बच्चे की सुरक्षा की जिम्मेदारी स्कूल की ही होती है । एक बार बच्चा स्कूल के अंदर गया तो उसकी पूरी जिम्मेदारी स्कूल की ही होगी । स्कूल प्रबंधन पर कार्रवाई का ऐलान करते हुए शर्मा ने कहा, स्कूल मैनेजमेंट और मालिकों के खिलाफ कार्रवाई में कोई कोताही नहीं बरती जाएगी । कार्रवाई शुरू भी कर दी गई है । मैनेजमेंट और मालिक के खिलाफ केस दर्ज हो चुका है । बच्चे के कातिल को पूरी चार्जशीट के बाद कोर्ट में पेश किया जाएगा । स्कुल की मान्यता रद्द किए जाने के सवाल पर शिक्षा मंत्री ने कहा, स्कुल में पढ रहे बच्चो के भविष्य के देखते हुए स्कुल की मान्यता रद्द नहीं की जाएगी । स्कुल में १२०० बच्चे है । बच्चो के अभिभावकों का कहना था कि मैनेजमेन्ट की सजा हमारे बच्चो को न दी जाए, इसलिए मान्यता रद्द न किए जाने का फैसला किया गया है । घटना के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे अभिभावक मामले की सीबीआई जांच चाहते है । इससे जुडे सवाल पर शर्मा ने कहा कि अघर बच्चे के माता पिता को प्रदेश पुलिस की जांच से तसल्ली नही होगी, तो उनकी इच्छानुसार किसी भी एजेंसी से मामले की जांच के लिए सरकार तैयार है । रायन इंटरनैशनल स्कूल के अंदर हुए प्रद्युम्न हत्याकांड को लेकर अभिभावकों का गुस्सा शांत नहीं हो रहा है । रविवार को बड़ी संख्या में अभिभावक रायन स्कूल के बाहर जमा हुए और जमकर विरोध प्रदर्शन किया । इस दौरान स्कूल की कई खिडकियां तोड़ दी गई । इसके अलावा स्कूल के नजदीक मौजूद एक शराब दुकान को भी फूंक दिया गया है । अभिभावकों पर पुलिस ने लाठीचार्ज भी किया । इस दौरान अभिभावकों ने स्कूल प्रबंधन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की । आरोपी की गिरफ्तारी, स्कूल की प्रिंसिपल के निलंबन और सात दिन में चार्जशीट दायर करने के पुलिस के बयान से भी अभिभावक बिल्कुल संतुष्ट नहीं हैं । वे स्कूल के खिलाफ कड़ी कार्रवाई चाहते हैं । स्कूल के अंदर छात्र की हत्या की इस घटना ने पूरे देश को हिलाकर रख दिया है । खास तौर पर अभिभावकों में इसे लेकर जबरदस्त गुस्सा देखने को मिल रहा है । पुलिस जिस तरीके से इस मामले की जांच कर रही है, अभिभावक उससे भी संतुष्ट नहीं हैं । उन्हें पुलिस की थिअरी पर ही यकीन नहीं है । लोगों का कहना है कि पुलिस और प्रशासन के अधिकारी स्कूल प्रबंधन को बचाने का काम कर रहे हैं । ज्योति नाम की एक अभिभावक ने कहा, हम मामले की जांच से संतुष्ट नहीं है । बस कंडक्टर को फंसाया जा रहा है । स्कूल को स्टूडेंट्‌स की सुरक्षा लेनी ही चाहिए । रायन स्कूल में ही पढ़ने वाले एक बच्चे की मां ने कहा, हम इस केस की सीबीआई जांच चाहते हैं । हम प्रद्युम्न के लिए इंसाफ चाहते हैं ।

Related posts

કપિલે કહ્યું, ”દાઉદ જેલમાં નથી, તો શું તે અપરાધી નથી?”

aapnugujarat

ભાજપે રામ મંદિર નિર્માણનો સંકલ્પ લીધો છે, અન્ય પાર્ટીઓ સહયોગ કરે : શાહ

aapnugujarat

Assam government’s big decision, all Madrasas-Sanskrit schools to converted high & higher secondary schools

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1