Aapnu Gujarat
તાજા સમાચારરાષ્ટ્રીય

डेरा प्रमुख को छुड़ाने के लिए पुलिस कमान्डो तैनात रहे थे

डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम को दी गई सुरक्षा को लेकर पंजाब और हरियाणा की सरकारों में ठन गई है । यह सिक्यॉरिटी डेरा प्रमुख को साध्वियों के साथ रेप मामले में दोषी ठहराए जाने के पहले दोनों सरकारों ने मुहैया कराई थी । हरियाणा सरकार का दावा है कि पंजाब पुलिस ने गुरमीत की सुरक्षा के लिए ९ कमांडो तैनात किए थे । रेप के मामले में दोषी ठहराए जाने के बाद जब डेरा प्रमुख पंचकूला में पुलिस कस्टडी में थे तो इनमें से तीन कमांडो ने उनको जबरन छुड़ाने की कोशिश की । हालांकि पंजाब पुलिस का कहना है कि २५ अगस्त से पहले ही उसने अपने सभी जवान राम रहीम की सुरक्षा से हटा लिए थे । सच तो यह है कि हरियाणा सरकार ने ही अपने पांच कमांडो बर्खास्त कर दिए हैं, जिसने राम रहीम को कस्टडी से छुड़ाने की कोशिश की थी । मिली जानकारी के अनुसार हरियाणा पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों ने बताया कि उन्होंने डेरा मुख्यालय से बुलेटप्रूफ एसयूवी बरामद किया है, जो पंजाब पुलिस के इंटेलिजेंस विंग का था । पंजाब पुलिस की एक जिप्सी भी पंचकूला में हरियाणा पुलिस के हाथ लगी है । कथित रूप से २५ अगस्त को गुरमीत काफिले में यह जिप्सी भी शामिल थी । हरियाणा पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों ने बताया, हमने पंजाब पुलिस से पूछा है कि डेरा प्रमुख के काफिले में ९ कमांडो शामिल होने पर स्पष्टीकरण दे । जब डेरा प्रमुख को छुड़ाने की कोशिश की गई तो मौके पर कॉन्सटेबल लाल चंद (चंडीगढ़ पुलिस) और कॉन्सेटबल ओम प्रकाश (राजस्थान) भी मौजूद थे । हमलोगों ने इस संबंध में संबंधित अधिकारियों से जांच में सहयोग करने और पूरी जानकारियां देने को कहा है । हरियाणा पुलिस इस बात को लेकर भी हैरान है २००८ के बाद राम रहीम जब कभी पंजाब गए ही नहीं तो फिर उन्हें सुरक्षा क्यों दी गई । वैसे हरियाणा पुलिस का कहना कि पंजाब पुलिस के ९ कमांडो में से ६ ने कानून का उल्लंघन नहीं किया । इस मामले में पंजाब पुलिस के एक सीनियर अफसर ने कहा, १९९७ में डेरा प्रमुख को एक पर्सनल सिक्यॉरिटी ऑफिसर दिया गया था ।

Related posts

UP Govt will plans commission 1500 MW solar projects by 2020

aapnugujarat

ઇરાકમાં લાપત્તા ૩૯ ભારતીય લોકોના મોત થઇ ચુક્યા : સુષ્મા

aapnugujarat

भारत के प्रधानमंत्री को फेसबुक के कर्मचारी देते हैं गाली : रवि शंकर प्रसाद

editor

Leave a Comment

UA-96247877-1