Aapnu Gujarat
ગુજરાત

रास्तों की मरम्मत के लिए १५८ करोड़ आवंटित : नीतिन पटेल

उपमुख्यमंत्री नीतिन पटेल ने बताया है कि, राज्य में मोनसून के दौरान हुई भारी बारिश की वजह से शहरों और नगरों में रास्तों को नुकसान हुआ है । यह रास्तों को फिर से वाहन व्यवहार युक्त बनाने के लिए युद्ध के स्तर पर यह कार्यों को शुरू करने के लिए राज्य सरकार ने महानगरपालिका और नगरपालिकाओं को १५८ करोड़ रुपये आवंटित करायी गई है । उपमुख्यमंत्री नीतिन पटेल ने इस बारे में आगे बताते हुए कहा है कि, राज्य के कई क्षेत्रों में भारी बारिश हुई है । अभी जो रास्तों को नुकसान हुआ है, इसे तुरंत रिपेरिंग करने के लिए मुख्यमंत्री विजय रुपाणी के साथ विचार-विमर्श करके यह महत्व का निर्णय किया गया है । मोनसून में बारिश कम होने पर यह कार्यों को युद्ध के स्तर पर शुरू किया जाएगा और आगामी नवरात्री तक में कार्यों को शुरू करके दीपावली तक में पूरा करने का आयोजन है । उन्होंने बताया है कि, महानगरपालिका और नगर पालिकाओं क्षेत्र के रास्तों की रिपेरिंग की जिम्मेदारी उनकी होती है । लेकिन भारी बारिश की वजह से नुकसान को लेकर यह रकम आवंटित कराने का निर्णय किया गया है । यह रकम सिर्फ मार्ग-रिपेरिंग, पेवर तथा अन्य रिपेरिंग के कार्यों के लिए इस्तेमाल किया जाएगा । उपमुख्यमंत्री नीतिन पटेल इस बारे में आगे बताते हुए कहा है कि, राज्य की छह महानगर पालिकाओं को ११५.५० करोड़ रुपये आवंटित करायी गई है । इसमें अहमदाबाद कॉर्पोरेशन को ७५ करोड़ रुपये, राजकोट कॉर्पोरेशन को २५ करोड़ रुपये, सूरत को ४.०० करोड़ रुपये, बडौदा को ४.०० करोड़ रुपये, जामनगर को ३.०० करोड़ रुपये, जूनागढ़ को ४.५० करोड़ रुपये आवंटित करायी गई है । इसके साथ-साथ धानेरा,राधनपुर और मालिया मीयाणा में जो कॉर्पोरेशन द्वारा कार्यों को शुरू किया गया था इसके लिए ७.०० करोड़ रुपये आवंटित करायी जायेगी । इसके अलावा राज्य की १६२ नगरपालिकाओं को भी ३५.८० करोड़ रुपये आवंटित कराने का निर्णय किया गया है ।

 

Related posts

हार्दिक और मेवानी के रुख से कांग्रेस को बड़ा झटका

aapnugujarat

ધોળકા વિધાનસભા ચૂંટણીમાં અનિયમિતતા : રિટનિંગ ઓફિસર ધવલ જાની અને ઓર્બ્ઝર્વર વિનિત બોહરા સામે કાર્યવાહી

aapnugujarat

બિનઅનામત વર્ગ માટે આર્થિક અનામતના અમલની માંગણી : અમિત ચાવડાએ ગૃહમાં મહત્વની માંગણી ઉઠાવી

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1