Aapnu Gujarat
તાજા સમાચારરાષ્ટ્રીય

अरुण जेटली की मानहानि वाले मामले में हाई कोर्ट ने केजरीवाल पर लगाया ५ हजार का जुर्माना

वित्त मंत्री अरुण जेटली की मानहानि वाले मामले में दिल्ली के सीएम एरविंद केजरीवाल पर दिल्ली हाई कोर्ट ने ५००० रुपये का जुर्माना लगा दिया है । दस करोड रुपये की मानहानि की मांग वाली अरुण जेटली की नई याचिका पर जवाब दाखिल करने में देरी करने का दोषी पाते हुए कोर्ट ने उनपर यह जुर्माना लगाया है । इससे पहले अगस्त के महीने में इस केस की जल्द सुनवाई को लेकर कोर्ट के आदेश के खिलाफ केजरीवाल की याचिका को हाई कोर्ट ने खारिज कर दिया था । बता दें कि अरुण जेटली ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर डीडीसीए में अनियमितताओं के आरोपों को लेकर गलत जानकारियां फैलाने का आरोप लगाया था । जेटली ने अपनी गवाही में कहा था कि डीडीसीए में अनियमितताओं का मुद्दा दिल्ली सेक्रेटेरिएट के सीनियर ओफिसर के खिलाफ कार्रवाई की वजह से उठाया गया था । साल २०१५ में केंद्रीय मंत्री अरुण जेटली ने आम आदमी पार्टी के कुछ बडे नेताओं और अरविंद केजरीवाल पर मानहानी का केस किया था । इसके बाद अरविंद केजरीवाल ने जेटली पर यह आरोप लगाया कि डीडीसीए के शीर्ष पद पर रहते हुए जेटली ने भ्रष्टाचार किया । इसी आरोप के जवाब में जेटली ने अरविंद केजरीवाल पर १० करोड रुपये का मानहानि केस कर दिया था । गौर हो कि दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल पर दिल्ली हाईकोर्ट में मानहानि का मामला चल रहा हैं । तब जवाब देने में देरी करने पर केजरीवाल पर कोर्ट द्वारा जुर्माना लगाया गया हैं ।

Related posts

મોંઘવારી રેકોર્ડ બ્રેક સ્તરે

editor

પ્રતિબંધ પૂર્ણ થયા બાદ યોગી પ્રચારમાં સક્રિય

aapnugujarat

TN CM Palaniswami honoured ISRO chief K Sivan with Dr. A. P. J. Abdul Kalam award

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1