Aapnu Gujarat
ગુજરાત

हार्दिक और मेवानी के रुख से कांग्रेस को बड़ा झटका

पीएम नरेंद्र मोदी के गृह राज्य गुजरात में २२ साल बाद सत्ता में वापसी के लिए संघर्ष कर रही कांग्रेस की राह और कठिन होती दिख रही है । हार्दिक पटेल की और से पाटीदार समुदाय के आरक्षण को लेकर प्लान पेश करने की मांग के बाद अब दलित नेता जिग्नेश मेवानी ने भी कांग्रेस से जुड़ने से इनकार किया है । जिग्नेश मेवानी ने कहा कि वह गजुरात चुनाव से पहले किसी भी राजनीतिक दल से नहीं जुड़ेगे । यही नहीं राहुल गांधी से मुलाकात की संभावनाओं वाली खबरों को भी जिग्नेश मेवानी ने खारिज किया है । दुसरी तरफ हार्दिक पटेल ने भी कांग्रेस या किसी अन्य पार्टी से जुड़ने से इनकार किया है । इसे कांग्रेस के लिए दोतरफा झटका कहा जा सकता है । बता दें कि कांग्रेस पार्टी गुजरात में अल्पेश ठाकोर, हार्दिक पटेल और जिग्नेश मेवानी के जरिए सामाजिक समीकरण साधकर चुनावी जंग जीतने की कोशिश में है । लेकिन, हार्दिक पटेल और जिग्नेश मेवानी के पार्टी में न शामिल होने पर यह देखना होगा कि पटेल और दलित समाज के कितने वोट कांग्रेस को ट्रासंफर होते है । गुजरात में ७ फीसदी दलित है और हाल ही में दलितों के साथ हुई घटना के बाद से दलित समुदाय में काफी नाराजगी है । कांग्रेस इस चुनाव में इस गुस्से को ही भुनाना चाहती है । फेसबुक लाइव पर जिग्नेश मेवानी ने कहा, मैं मीडिया के मित्रों से अनुरोध करना चाहूंगा कि वे ऐसी गलत खबरें चलाएं कि मैं राहुल गांधी से मिलने वाला हूं । उन्होने कहा, यदि मैं राहुल गांधी से मुलाकात करूंगा तो यह मेरे निजी लाभ के लिए नहीं बल्कि दलित समुदाय को लेकर कांग्रेस के स्टैंड को जानने के लिए होगी । इस मसले पर बीजेपी की राज्य सरकार बातचीत करने के लिए तैयार नहीं है । आखिर में किसी से चुुपचाप मुलाकात क्यों करूंगा । बता दें कि कांग्रेस ने पिछले ही दिनों ओबीसी नेता अल्पेश ठाकोर, पटेल लीडर हार्दिक पटेल और दलित समाज के नेता जिग्नेश मेवानी को चुनाव लड़ने का ओफर दिया था ।
अल्पेश ठाकोर ने राहुल गांधी की मौजुदगी में कांग्रेस का दामन थाम लिया था । लेकिन, हार्दिक पटेल और जिग्नेश मेवानी ने अपना रुख स्पष्ट न कर कांग्रेस की चिंताएं बढ़ा दी है । खासतौर पर चुनाव की तारीखें करीब आने के साथ ही इन दोनों नेताओं के तेवरों के चलते कांग्रेस की चुनावी तैयारी भी प्रभावित हो रही है ।

Related posts

“સૌના સાથ સૌના વિકાસ” કાર્યકમ અંતર્ગત જ્ઞાન શક્તિ દિવસની ઉજવણી કરાઈ

editor

રાજ્યમાં ઠંડીનો ચમકારો યથાવત્‌

editor

कोरोना को लेकर AMC का विवादित ट्वीट

editor

Leave a Comment

UA-96247877-1