Aapnu Gujarat
તાજા સમાચારરાષ્ટ્રીય

पीएम के अपमान के लिए पर्रिकर को उपचुनाव हारना चाहिएः शिवसेना

केन्द्र में सत्तारुढ़ राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन के घटक दल शिवसेना ने गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर पर प्रधानमंत्री के अपमान का आरोप लगाते हुए आगामी विधानसभा उपचुनाव में पर्रिकर की हार की प्रार्थना की हैं । पार्टी ने पर्रिकर के इस कथित बयान पर कड़ी आपत्ति जताई है कि उन्हें इस बात की रत्ती भर परवाह नहीं हैं कि वह २३ अगस्त को पणजी में होने वाला उपचुनाव हार सकते हैं । क्योंकि ऐसा होने पर वह केन्द्र लौट जाएंगे और फिर से रक्षामंत्री बन जाएंगे । शिवसेना ने पार्टी के मुखपत्रों सामना और दोपहर का सामना में संपादकीय में लिखा, प्रधानमंत्री ने पर्रिकर को गोवा के२ मुख्यमंत्री के स्थान से बढ़ाकर रक्षामंत्री का स्थान दिया । वहां वह बुरी तरह नाकाम रहे जिसके बाद उन्हें फिर से राज्य के मुख्यमंत्री के रुप मंे भेजा गया । अब वह धमकी देते फिर रहे हैं कि अगर वह उपचुनाव हार भी जाते हैं तो फिर से केन्द्र में रक्षामंत्री बन जाएंगे । पार्टी ने कहा है कि पर्रिकर का ऐसा कहना न केवल गोवा के मुख्यमंत्री के पद को कूड़ा-करकट बना देना है बल्कि देश के रक्षामंत्री के पद की भी तौहीन हैं । शिवसेना ने कहा कि ऐसे गैर जिम्मेदाराना और बचकाने बयानों से पर्रिकर ने मोदी का अपमान किया हैं । जिन्होंने पहले उन्हें राष्ट्रीय राजनीति में पदोन्नत किया और फिर पिछले साल गोवा विधानसभा चुनाव में भाजपा के बहुमत हासिल करने में नाकाम रहने के बाद उन्हें गोवा के नेतृत्व की कमान सौंप दी । शिवसेना ने कहा पर्रिकर बुद्धिमान मतदाताओं को इतने हल्के में लेकर और लोकतांत्रिक प्रक्रिया में भरोसा न रखते हुए राज्य को अपनी निजी बपौती समझकर पहले से ही अपनी बाजी हार चुके हैं ।

Related posts

हम पुदुचेरी में बदलाव की शुरुआत करके खिलाएंगे कमल : जेपी नड्डा

editor

એરસેલ મામલે ચિદમ્બરમની ૨૬મી સુધી ધરપકડ નહીં થાય

aapnugujarat

ચાર વર્ષ બાદ રેપો અને રિવર્સ રેપોરેટમાં વધારો

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1