Aapnu Gujarat
રમતગમત

फिट खिलाड़ी ही टीम में आगे जा सकते हैः रवि शास्त्री

टीम इंडिया के कोच रवि शास्त्री ने वर्ल्ड कप २०१९ को लेकर अपनी सोच स्पष्ट कर दी हैं । उन्होने साफ कर दिया है कि सिर्फ फिट खिलाड़ी जो फील्डिंग में भी सर्वश्रेेष्ठ दे सकते हैं, उन्हें ही आगे ले जाया जा सकता हैं । श्रीलंका को ३-० से हराकर सीरीज पर कब्जा जमाने के बारे में उन्होंने कहा कि टीम इंडिया इस वक्त सर्वश्रेेष्ठ फोर्म में हैं । शास्त्री ने कहा कि जब हम २०१९ वर्ल्ड कप के बारे में सोचते हैं तो मेरा स्पष्ट मानना है कि हम वर्ल्ड कप में जब टीम के साथ उतरें तो वह टीम फील्डिंग के लिहाज से भी बेस्ट हो । साफ है कि फिल्ड पर जो खिलाड़ी सबसे अधिक फिट होंगे उन्हें ही आगे जाने का मौका दिया जाएगा । मौजूद विकल्पों में से जो अपनी फिटनेस साबित कर सकेगे । वहीं आगे जाने के हकदार हैं । यह स्पष्ट है और इसमें कोई शक नहीं हैं । श्रीलंका पर ३-० से जीत पर टीम इंडिया के कोच ने कहा कि खेल में हार और जीत दोनों ही होते हैं । उन्होंने कहा कि मैंने खिलाडियों से साफ कहा है कि जब हम मैदान से बाहर जाए तो हमारे सिर गर्व से उठे होने चाहिए । अगर सीरीज में हम १ टेस्ट हार भी जाते तो इससे फर्क नहीं पड़ता क्योंकि हमने अच्छी क्रिकेट खेली । अगर हम अपना नजरियां बड़ा करें तो स्कोरबोर्ड से आगे भी बहुत कुछ हैं जो इस गेम के बाद हम लेकर जा सकते हैं । मैच में हमने २ कैच टपकाए और दूसरे टेस्ट में हार्दिक ने २ नो बॉल की और शमी ने तीसरे टेस्ट में १ नो बोल की । ये सभी ऐसी बाते हैं जिन पर हमें भविष्य में मिलकर काम करना हैं । टीम की गेंदबाजी से संतुष्ट शास्त्री ने इसका क्रेडिट बोलिंग कोच भरत अरुण को दिया । उन्होंने कहा कि टीम के खिलाड़ी भरत से परिचित हैं और इस वजह से अच्छा तालमेल बन सका । वहीं उन्होंने अपनी कोचिंग स्टाइल पर भी कहा कि इस वक्त टीम में पूरी तरह से पारदर्शी माहौल हैं । खिलाडियों के बीच आपसी संवाद काफी अच्छा हैं ।

Related posts

Australia fast bowler Mitchell Starc became fastest 150 wickets in ODI

aapnugujarat

કોહલી આગામી સમયનો સર ડૉન બ્રેડમેન બનશે : ચેપલ

aapnugujarat

हमारी टीम में हैं विविधातों में भी एकता : मोइन अली

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1