Aapnu Gujarat
ગુજરાત

अहमदाबाद शहर में कॉन्ट्राक्टर रास्ते फिर नहीं बनाएंगे तो हमेशा के लिए ब्लेकलिस्ट होगे

अहमदाबाद शहर में गत जुलाई महीने में हुई भारी बारिश के कारण शहर के विभिन्न छह जोन में कुल मिलाकर २०२ किलोमीटर रास्ते टूट गए हैं । इस स्थिति में टूटे हुए रास्तों को बनाने के लिए जो कोन्ट्राक्टरों को काम सौंपा गया था । यह सभी कोन्ट्राक्टरों को लायबलिटी पीरीयड के साथ दिया होने से सभी को तीन साल के लिए ब्लेकलीस्ट करने स्टेन्डिंग कमिटी में पेश किए गए प्रस्ताव पर कमिटी ने कहा कि लायबलिटी पीरीयड में आते और टूटे रास्ते कोन्ट्राक्टर रिसरफेंस कर दे, नहीं करेंगे तो हमेशा के लिए ब्लेक लिस्ट किया जाएगा । कमिटी द्वारा लिए गए एक अन्य महत्वपूर्ण निर्णय में आज रात ही शहर के ५७ किमी टूटे रास्तों को रिसरफेंस करने कोन्ट्राक्टरों को कहा गया हैं । मिली जानकारी के अनुसार अहमदाबाद शहर में टूटे हुए २०२ किमी रास्तोंमें से १८३ किमी रास्तों पर विजिलन्स के रिपोर्ट के बाद आज मिली स्टेन्डिंग कमिटी की बैठक में महत्वपूर्ण निर्णय लिया गया था । जिसमें शहर के टूटे हुए सभी रास्तों में से जो रास्ते कोन्ट्राक्टर लायबलिटी पीरीयड में आते हैं, उन सभी रास्तों को कोन्ट्राक्टर द्वारा ही फिर से रिसरफेस करने पड़ेंगे ऐसा नहीं करने पर उस कोन्ट्राक्टर को हमेशा के लिए ब्लेकलिस्ट कर दिया जाएगा । इससे पहले आज स्टेन्डिंग कमिटी की शुरुआत में शासकपार्टी के चेयरमेन समेत सभी सभ्यों ने म्युनिसिपल कमिश्नर समेत रोड प्रोजेक्ट के अधिकारियों पर शहर में टूटे रास्तों की बात कही थी । इस दौरान विजिलन्स के रिपोर्ट में भी चर्चा की गई । विजिलन्स द्वारा उनके रिपोर्ट में शहर के १८३ किमी टूटे रास्तों के मामले में रिपोर्ट पेश किया गया हैं । इस स्थिति में सभी सभ्यों द्वारा टूटे रास्तों को वह कोन्ट्राक्टर द्वारा ही फिर से बनाने के लिए उग्र पेशकश की गई जिसके बाद कमिटी द्वारा निर्णय लिया गया हैं कि रास्ते फिर से बनाए या हमेशा के लिए ब्लेक लिस्ट कर दिया जाएगा ।

Related posts

तम्बाकू के विज्ञापन के मुद्दे पर हाईकोर्ट में पीआईएल

aapnugujarat

નર્મદા જિલ્લામાં તા. ૧૦ મી જૂનથી ૧૫ મી ઓગષ્ટ, ૨૦૧૭ સુધી મચ્છીમારી કરવા ઉપર પ્રતિબંધ

aapnugujarat

Covid-19: Surge in cases; govt hospitals increase capacity in Gujarat

editor

Leave a Comment

UA-96247877-1