Aapnu Gujarat
ગુજરાત

शहर में स्वाइन फ्लू का आतंक एक सप्ताह में १० मौत : अगस्त महीने में ८६ केस दर्ज किए जाने से खलबली

राज्यभर में पिछले कई दिनों से स्वाइन फ्लू का आतंक देखने को मिल रहा है ऐसे समय में अहमदाबाद शहर में भी स्वाइन फ्लू का केस लगातार बढ़ रहा है ऐसे देखने को मिल रहा है । अहमदाबाद शहर में इस वर्ष की शुरूआत में सेटेलाइट क्षेत्र की एक महिला को स्वाइन फ्लू के उपचार के लिए पहले निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था । जहां उसकी उपचार के दौरान मौत हो गई थी । इसके साथ ही शहर के नरोडा क्षेत्र में रहते एक बुजुर्ग को स्वाइन फ्लु होने पर उनको उपचार के लिए सीविल अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया गया था । जहां उनकी उपचार के दौरान मौत हो गई थी । इस दौरान शहर के धनिक ऐसे बोपल क्षेत्र में रहती एक महिला को स्वाइन फ्लू होने पर उसे उपचार के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है । इसके अलावा शहर के वेजलपुर क्षेत्र में रहते ५० वर्ष के एक बुजुर्ग को स्वाइन फ्लू के लक्षण दिखाई देने पर जीवराज मेहता अस्पताल में ११ जुलाई को उपचार के लिए भर्ती कराया गया था । जहां उपचार के दौरान रविवार को उनकी मौत हो गई थी । इसके अलावा शहर के सरदारनगर के भीलवास में रहती ३२ वर्ष की एक महिला को स्वाइन फ्लू के उपचार के लिए १४ जुलाई को सीविल अस्पताल में भर्ती करायी गई थी जहां उसकी मौत हो गई थी इसके अलावा शहर के आंबावाडी क्षेत्र में सरस्वतीनगर में रहते ८० वर्ष के बुजुर्ग को स्वाइन फ्लू के लिए स्टर्लिंग अस्पताल में भर्ती कराया गया था । जहां उनका २८ जुलाई को मौत हो गई थी । इस महीने में अभी तक में हाटकेश्वर में रहती ५० वर्ष की महिला को उपचार के लिए एलजी अस्पताल में भर्ती करायी गई थी जहां गत सोमवार को उसकी मौत हो गई थी । जबकि वटवा के एक ४५ वर्ष के पुरूष को स्वाइन फ्लू के उपचार के लिए पहले एलजी अस्पताल में और बाद में सीविल अस्पताल में भर्ती कराने पर उसकी मौत हो गई थी । अहमदाबाद म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन के इंचार्ज मेडिकल ऑफिसर ऑफ हेल्थ डॉ. भाविन सोलंकी के बताये अनुसार, शहर में अगस्त महीने के एक ही सप्ताह में कुल मिलाकर ८६ केस दर्ज किए गए है इसके साथ ही १० मौत हुई है । शहर के फतेवाडी क्षेत्र में रहती रहेनाबानु शेख, उम्र-५३ का वीएस अस्पताल में ४ अगस्त को उपचार के समय में मौत हो गई है । इसके अलावा इस्कोन क्षेत्र में रहते एक ४२ वर्ष के लाखा भाई राजपूत का १ अगस्त को रामाभाई ईश्वरभाई पटेल, उम्र-७३, खोडियारनगर की शारदाबहन अस्पताल में, जबकि भरतभाई देवशंकर भगत, उम्र-५९, कृष्णनगर को उपचार के लिए युएन मेहता अस्पताल में भर्ती कराया गया था । जहां पांच अगस्त को मौत हुई है । इस वर्ष की शुरूआत से अभी तक में शहर में कुल २२२ केस दर्ज किए गए है । जिसके सामने ३० लोगों की मौत हो गई हैं ।

Related posts

સિહોદ ચોકડીથી વાંકી જવાનાં મુખ્ય માર્ગ પર રાહદારીઓનાં જીવનું જોખમ બનેલું ગરનાળુ

aapnugujarat

દિયોદરમાં ગજાનન યુવક મંડળ દ્વારા ગણેશ ચતુર્થી નિમિત્તે ભવ્ય શોભાયાત્રાનું આયોજન

aapnugujarat

गुजरात पर इस बार मानसून मेहरबान, ९५ फीसद हुई बारिश

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1