Aapnu Gujarat
National

सोनिया ने कहा कि लोकतंत्र के लिए कांग्रेस की मजबूती जरूरी

कांग्रेस पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी ने संगठन के भीतर हर स्तर पर एकजुटता की आवश्यकता पर बल दिया है. संसद भवन के केंद्रीय कक्ष में कांग्रेस पार्टी संसदीय दल की बैठक में उन्होंने कहा कि पार्टी के लिए आगे रास्ता और भी चुनौतीपूर्ण है. उन्होंने कहा कि वह इससे अवगत हैं कि विधानसभा चुनावों में हार से नेता कितने निराश हैं.

उन्होंने चिंतन शिविर आयोजित करने की आवश्यकता पर भी जोर दिया. सोनिया गांधी ने कहा, ‘हमारे सरेंडर, लचीलेपन की भावना और प्रतिबद्धता की परीक्षा है. हमारे व्यापक संगठन के हर स्तर पर एकजुटता जरूरी है. इसे सुनिश्चित करने के लिए जो भी जरूरी होगा, वह करने के लिए मैं प्रतिबद्ध हूं.’ उन्होंने जोर देकर कहा, ‘हमारा फिर से मजबूत होना केवल हमारे लिए ही जरूरी नहीं है, बल्कि यह हमारे लोकतंत्र और समाज के लिए भी जरूरी है.’

Related posts

૨૦૨૨થી દેશભરમાં સિંગલ યુઝ પ્લાસ્ટિક પર પ્રતિબંધ લાગુ

editor

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने एलपीजी ,पेट्रोल, डीजल की कीमतों में लगातार बढ़ोतरी पर किया प्रदर्शन

aapnugujarat

Gangaur Ride Will Come Out Of Junagadh, Fair Will Be Held In Dhadho’s Chowk

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1