Aapnu Gujarat
National

अखिलेश ने कहा कि अगले चुनाव तक 275 रुपये प्रति लीटर होगी पेट्रोल की कीमत

लखनऊ: सपा (सपा) अध्यक्ष अखिलेश यादव ने पेट्भूमिका और डीजल की मूल्यों में लगातार हो रही बढ़ोतरी को लेकर सेंट्रल गवर्नमेंट पर निशाना साधते हुए शनिवार को कहा कि अगला चुनाव आने तक प्रति लीटर पेट्भूमिका की मूल्य 275 रुपये हो जाएगी. अखिलेश ने एक ट्वीट में बाकायदा इसका

हिसाब समझाते हुए कहा, ‘जनता कह रही है कि 80 पैसे रोजाना या लगभग 24 रुपये महीने के हिसाब से पेट्भूमिका के दाम यूं ही बढ़ते रहे तो अगले जो चुनाव (नगरीय निकाय चुनाव) नवंबर-दिसंबर में होंगे, इस बीच सात महीने में दाम लगभग 175 रुपये प्रति लीटर बढ़ जाएंगे. मतलब आज के 100 रुपये लीटर से बढ़कर पेट्भूमिका 275 रुपये प्रति लीटर हो जाएगा. ये है बीजेपीई महंगाई का गणित!’ उल्लेखनीय है कि यूपी समेत पांच प्रदेशों में पिछले महीने विधानसभा चुनाव समापन होने के बाद से पेट्भूमिका और डीजल के दामों में लगातार वृद्धि हो रही है. शनिवार को पिछले 12 दिनों में 10वीं बार ईंधन की मूल्यों में इजाफा रेट्ज किया गया है.

Related posts

ભાજપના લોકો મને હિન્દુ ધર્મ શીખવાડી રહ્યા છે : મમતા બેનર્જી

editor

ઉત્તરાખંડને નવા મુખ્યમંત્રી મળ્યા

editor

મોદી કેબીનેટ તૈયાર, ૩૩ નવા ચહેરા

editor

Leave a Comment

UA-96247877-1