Aapnu Gujarat
ગુજરાત

तत्वमशी ई बुक का विमोचन हुआ

पूर्व नगर ज़न समिति साठबा बायड तहसील अरावली जिला गुजरात में ग्रंथालय मे “तत्वमशी” गुजराती ई बुक का विमोचन महात्मा गांधी साहित्य मंच गांधीनगर के अध्यक्ष डॉ गुलाब चंद पटेल के कर कमलों से संपन्न हुआ
इस कार्यक्रम का आयोजन श्री उमंग रावल शिक्षा एवं साहित्य प्रेमी के द्वारा किया गया था, वे अपने गांव से दूर गांधीनगर मे बस्ते हुए भी अपने वतन के लिए कुछ करना चाहते हैं, इन्होने गांव में एक ग्रंथालय शुरू किया गया है, गांव के छोटे से लेकर युवा तक इस ग्रंथालय का लाभ उठाते हैं, पढ़ाई करने के लिए ये जगह एक शांति प्रिय जगह है, श्री उमंग जी ने गांव में एक स्कूल ओपन करने का प्लान बनाया है, इन्होने साथी मित्रों के सहयोग से स्कूल बनाने के लिए जमीन भी खरीद लिया है,
इस कार्यक्रम में मिलन जी ने अपनी गजल गुजराती में प्रस्तुत किया गया था डॉ गुलाब चंद पटेल ने एक पुस्तक की समीक्षा प्रस्तुत किया गया था और व्यसन मुक्ति के लिए महात्मा गांधी का उदाहरण देते हुए सभी युवा ओ को और गांव वासीयों को इससे दूर रहने की अपील की, ग्रंथ पाल ग्रीष्म शाह ने ग्रंथालय की जानकारी दी, उमंग रावल जी ने अपने वतन के लिए कुछ करने की ख्वाहिश रखी है और इस दिशा में वे आगे बढ़ रहे हैं
कार्यक्रम में डॉ गुलाब चंद पटेल जी को गुलदस्ता देकर गांव के एक सीनियर सिटिजन ने सम्मान किया था
इस कार्यक्रम में सबसे छोटी बालिका जो ग्रंथालय मे नियमित रूप से रोजाना पढ़ाई के लिए आती है उसका डॉ गुलाब चंद पटेल ने सुंदर राष्ट्र ध्वज गिफ्ट देकर सम्मान किया था.
गांव के एक युवा पार्थ प्रजापति ने सावित्री फूले और ज्योति बा फूले का शिक्षा के क्षेत्र में दिए गए योगदान की प्रशंसा की थी

Related posts

પરિવાર દુબઈ ફરવા ગયો,ઘરઘાટીમાં ઘરમાંથી ૨૪ લાખ રોકડા લઈ રફ્ફૂ

aapnugujarat

હવે વિદેશી પ્રવાસીઓ તાજમહેલ નહી સ્ટેચ્યૂ ઓફ યુનિટી જોવા આવે છે : સીઆર પાટીલ

aapnugujarat

નંદાસણમાં ગંદકીનું સામ્રાજ્ય

editor

Leave a Comment

UA-96247877-1