Aapnu Gujarat
ગુજરાત

भाजपा शंकरसिंह को ब्लेकमेइल करेगी तो कांग्रेस साथ रहेगी

गुजरात कांग्रेस से वरिष्ठ नेता शंकरसिंह वाघेला ने पार्टी के साथ रिश्ता खत्म करने के बाद कांग्रेस की महत्व की कारोबारी की बैठक हुई थी । जिसमें कई महत्व के प्रस्ताव को पारित किया गया था । इस अवसर पर गुजरात कांग्रेस के प्रभारी अशोक गेहलोत ने बताया है कि जिस तरीके से शंकरसिंह वाघेला ने पार्टी से अपना रिश्ता खत्म कर दिया है यह देखते हुए भाजपा द्वारा शंकरसिंह वाघेला को ब्लेकमेइल किया जाता हो ऐसा होने की संभावना है लेकिन यदि ऐसा होगा तो ऐसे संजोगों में भी कांग्रेस शंकरसिंह वाघेला के साथ रहेगी । दूसरी तरफ, राज्य में पैदा हुई अकाल और बाढ़ की गंभीर परिस्थिति में सभी जिला स्तर पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं को राहत और बचाव कामकाज में लग जाने के लिए पार्टी की तरफ से सूचना दी गई है और कार्यकर्ता लोगों को सेवा में लग गये है । गेहलोत ने आगे बताया है कि, शंकरसिंह वाघेला की मुख्य तीन मांगे थी कि, एक तो उनको गुजरात के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार के तौर पर घोषणा की जाए, दूसरा कि, गुजरात प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष को हटाया जाए और राज्य विधानसभा चुनावों के लिए जो कोई भी उम्मीदवार निश्चित किया जाए यह उनकी सहमति के अनुसार घोषणा की जाए हालांकि बापू की यह मांग पार्टी के लिए मुमकीन नहीं था क्योंकि देश के कोई भी राज्य में कांग्रेस के कोई भी सीनियर नेता ऐसी मांग कभी भी नहीं हुई है और इसी वजह से मंजूर करने का कोई प्रश्न नहीं था ।इस दौरान प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष भरतसिंह वाघेला ने बताया है कि, विधायकों की बैठक में शंकरसिंह वाघेला ने इस्तीफा दिए जाने से उनको आमंत्रण नहीं दिया गया है, बाकी, उनके पुत्र मेहन्द्रसिंह वाघेला सहित के सभी विधायकों को मंगलवार की बैठक में उपस्थित रहने के लिए आधिकारिक आमंत्रण दिया गया है । हार्दिक पटेल, अल्पेश ठाकोर या जिग्नेश मेवाणी जैसे युवा नेताओं को कांग्रेस चुनाव के समय पार्टी में स्वागत करेगी क्या यह मतलब के एक प्रश्न के जवाब में सोलंकी ने बताया कि, ऐसे युवा नेताओं के लिए कांग्रेस का विकल्प हमेशा से खुला रहा है ।

Related posts

આજથી વાહનો પર ફાસ્ટેગ ફરજીયાત..

editor

दांतीवाड़ा में मूक बधिर किशोरी से दुष्‍कर्म के बाद गला काटकर हत्‍या

editor

ખેડુત કલ્યાણના સૂત્ર ને સાચા અર્થમાં સાકાર કરવા રાજ્ય સરકાર મક્કમતાથી આગળ વધી રહી છે : નાયબ મુખ્યમંત્રી

editor

Leave a Comment

UA-96247877-1