Aapnu Gujarat
ગુજરાત

कांकरिया की एन्ट्री फीस में दो से तीन रुपये की वृद्धि होगी

अहमदाबाद म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन संचालित कांकरिया लेकफ्रन्ट में प्रवेश करना अब सामान्य नागरिकों के लिए अब महंगा होगा । क्योंकि गत १ जुलाई से लागू हुए जीएसटी की असर म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन की सेवा पर भी पडी है, जिसके कारण कांकरिया लेकफ्रन्ट में अब पांच से बारह वर्ष के बच्चे को ५ रुपये के बजाय ७ रुपया और १२ वर्ष से उपर के व्यक्ति को १० रुपये के बजाय १३ रुपया एन्ट्री फीस चूकाने की तैयारी रखनी पडेगी । यह कीमत वृद्धि की वजह से म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन की तिजोरी को हर महीने आय में ८ से १० लाख रुपये और वर्ष करीब एक करोड़ रुपये की वृद्धि होगी । आगामी गुरुवार को शाम को होनेवाली स्टेन्डिंग कमिटी की एजेन्डा में कांकरिया लेकफ्रन्ट विभाग द्वारा एन्ट्री फीस पर वसूलने का २८ फीसदी जीएसटी के कारण इसकी फीस में वृद्धि करने की दरखास्त मंजूरी के लिए रखी गई है । प्रशासन की दरखास्त में सिर्फ शैक्षणिक प्रवास के विद्यार्थियों के लिए प्रतिविद्यार्थी १ रुपये की फीस कायम रखी गई है । इसके सिवाय बच्चा, किशोर व्यक्ति की एन्ट्री फीस में क्रमशः २ रुपया और ३ रुपये की वृद्धि की गई है । कांकरिया लेकफ्रन्ट में सुबह के समय में मोर्निंग वोक के लिए प्रवेश निःशुल्क है । लेकिन शाम के इवनिंग वोकर्स के लिए पहले महीना पास का दर १०० रुपया था, जिसका अब इवनिंग वोकर्स को १३० रुपये चुकाने की तैयारी रखनी पड़ेगी । कांकरिया लेकफ्रन्ट में प्राणीसंग्रहालय और बालवाटिका की एन्ट्री फीस को जीएसटी लागू नहीं होने से इसकी फीस कायम रहेगी । लेकिन अन्य मनोरंजक प्रवृत्ति की फीस में भी वृद्धि की संभावना रही है ।यहां उल्लेखनीय है कि कांकरिया लेकफ्रन्ट की हरररोज दस हजार पर्यटक मुलाकात लेते होने से इसके प्रशासन को महीने ३५ से ४० लाख रुपये और वार्षिक ४ से ५ करोड़ की आय हो रही है ।

Related posts

હાઈકોર્ટે સરકારને દલિત મહિલા ઉમેદવારને DYSP તરીકે નિમણૂંક આપવા આદેશ કર્યો

editor

બોટાદમાં જય શ્રી મેલડી માં નાગરિક શરાફી સહકારી મંડળીની બેઠક મળી

editor

વિરમગામમાં બળેલા ઓઇલનો છંટકાવ કરાયો

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1