Aapnu Gujarat
રાષ્ટ્રીય

३ साल में ४४२ नक्सली ढेर, ६०७२ नक्सली गिरफ्तारः गृह मंत्रालय

देश में नक्सली वारदातों की खिलाफ सुरक्षा बलों ने एंटी नक्सल ओपरेशन भी तेज कर दिए हैं । गृह मंत्रालय की रिपोर्ट के मुताबिक २०१४ में मोदी सरकार आने के बाद नक्सलियों के खिलाफ चलाए जाने वाले ओपरेशन में बढ़ोतरी हुई हैं । रिपोर्ट से खुलासा हुआ है कि २०१४ से ३० जून २०१७ तक ४४२ नक्सली १० नक्सल प्रभावित राज्यों में अलग अलग ओपरेशन के जरिए ढेर किए गए हैं । नक्सलियों के खिलाफ लगातार सीआरपीएफ की तरफ से ओपरेशन ओल आउट चलाया जा रहां हैं । जिसमें नक्सलियों के खात्मे का पूरा प्लान हैं । साथ ही इसमें नक्सलियों को सरेंडर कराने की कोशिशें भी की जाती हैं । गृह मंत्रालय की रिपोर्ट से मिली जानकारी के मुताबिक २०१४ से लेकर ३० जून २०१७ तक ६०७२ नक्सलियों को अलग अलग राज्यों से ओपरेशन के दौरान गिरफ्तार किया गया हैं । रिपोर्ट में इस बात की जानकारी भी मिली हैं कि अकेले छत्तीसगढ़ जो कि देश का सबसे ज्यादा नक्सल प्रभावित राज्य हैं , वहां पर इस साल ३० जून तक ५२ नक्सलियों को सुरक्षाबलों ने अलग अलग ओपरेशन में ढेर किया हैं । यही नहीं ३८४ नक्सलियों को इस दौरान सुरक्षा बलों ने अकेले छत्तीसगढ़ से गिरफ्तार किया हैं । नक्सलियों ने बीते ११ मार्च २०१७ को सुकमा में सीआरपीएफ की टुकड़ी पर हमला किया था । साथ ही २४ अप्रैल २०१७ को बुर्कापाल पोस्ट पर नक्सली हमला हुआ था जिसमें २५ सीआरपीएफ के जवान शहीद हो गए थे और ७ जवान घायल हुए थे । इन बड़े हमलों के बाद सरकार ने नक्सली वारदातों के खिलाफ सख्ती से निपटने के निर्देश दिए थे ।

Related posts

હનુમાન દાદાનો જન્મ કયાં ?, આંધ્ર-કર્ણાટક વચ્ચે છેડાયું મહાભારત !

editor

हमें ‘टेररिस्तान’ से बातचीत में दिक्कत है, पाकिस्तान से नहीं : जयशंकर

aapnugujarat

देश में कोरोना वायरस के मिले 12,881 नए केस

editor

Leave a Comment

UA-96247877-1