Aapnu Gujarat
આંતરરાષ્ટ્રીય સમાચારતાજા સમાચાર

मकसद पूरा करने चीन कर रहा जोर-जबर्दस्ती : सीआईए

अमेरिकी खुफिया एजेंसी सीआईए के एक वरिष्ठ अधिकारी ने चीन पर अपनी महत्वाकांक्षा को पूरा करने के लिए जोर-जबर्दस्ती करने का आरोप लगाया हैं । सीआईए के एक टोप अधिकारी ने कहा कि चीन एशिया प्रशांत क्षेत्र में अपने उद्देश्यों को हासिल करने के लिए ताकत की आजमाइश औक हठधर्मिता जैसे तरीके अपना रहा हैं । उन्होंने कहा कि साउथ चाइना सी को लेकर भी चीन की यही रणनीति हैं । सीआईए के पूर्वी एशिया मिशन सेंटर के उप सहायक निदेशक माइकल कोलिस ने यह टिप्पणी की हैं । इशसे पहले अमेरिकी रक्षा विभाग के मुख्यालय पेंटागन ने बताया था कि ईस्ट चाइना सी में रविवार को चीन के २ लड़ाकू विमानों ने यूएस नौसेना के एक टोही विमान का पीछा किया और फिर खतरनाक तरीके से उसके बेहद करीब आ गया । पेंटागन का कहना है कि जिस समय यह घटना हुई, उस समय अमेरिकी विमान अंतरराष्ट्रीय हवाई सीमा में था ।सोमवार को पेटांगन द्वारा दिए गए इस बयान के बाद कोलिंस ने चीन की आक्रामकता और जोर जबर्दस्ती दिखाने वाली रणनीति पर टिप्पणी की । साउथ चाइना सी और ईस्ट चाइना सी के अधिकांश हिस्से पर चीन अपना अधिकार जताता हैं । इसके एक बडे हिस्से को लेकर उसका अपने पड़ोशी देशों के साथ विवाद हैं । ये देश चीन के दावे को खारीज करते हैं ।अंतरराष्ट्रीय न्यायालय ने भी इस मामले में चीन के खिलाफ फैसला सुनाया था, लेकिन चीन ने इस निर्णय को मानने से इनकार कर दिया । एक और चीन कहता है कि किसी भी विवाद को सुलझाने के लिए बातचीत का विकल्प आजमाया जाना चाहिए और वहीं दूसरी तरफ उसकी आक्रामकता बातचीत जैसे शांतिपूर्ण तरीकों के खिलाफ जाती दिखती हैं । अपने दावों के सामने चीन बाकी देशों की आपत्तियों को भी सिरे से नजरअंदाज कर रहा हैं । एस्पेन इंस्टीट्यूट के सुरक्षा फोरम में बोलते हुए कोलिंस ने कहा कि चीन अपना मकसद पूरा करने के लिए जोर जबर्दस्ती कर रहा हैं और हठधर्मी तरीके अपना रहा हैं ।

Related posts

શેરબજારમાં શ્રેણીબદ્ધ આશાસ્પદ પરિબળ વચ્ચે તેજીના સંકેત

aapnugujarat

અરૂણ જેટલીએ રાહુલ ગાંધીને નાપાસ વિદ્યાર્થી ગણાવ્યા

aapnugujarat

જૂના કાયદાઓને નિષ્ક્રીય બનાવવા લોકસભાની મંજૂરી

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1