Aapnu Gujarat
બિઝનેસ

वोडाफोन, आइडिया के मर्जर को सीसीआई ने दी मंजूरी

कॉम्पिटिशन कमीशन ऑफ इंडिया (सीसीआई) ने सोमवार को वोडाफोन इंडिया और कुमार मंगलम बिड़ला की आइडिया सेल्युलर के प्रस्तावित मर्जर को मंजूरी दे दी । इससे ग्राहकों की संख्या के लिहाज से देश की सबसे बड़ी कंपनी के वजूद में आने की उम्मीद और बढ़ गई हैं । ब्रिटिश कंपनी वोडाफोन ग्रुप पीएलसी की भारतीय यूनिट और आइडिया अभी ग्राहकों की संख्या के लिहाज से देश की क्रमशः दूसरी और तीसरी सबसे बड़ी कंपनियां हैं । दोनों कंपनियों के मिलने के बाद जो कंपनी बनेगी उसके ग्राहकों की संख्या ४० करोड़ होगी और रेवन्यू मार्केट शेयर ४१ पर्सेट होगा । वोडाफोन और आइडिया के साथ आने के बाद बनने वाली कंपनी अपने साइज के दम से रिलायंस जियो इन्फोकोम का मजबूती से मुकाबला कर पाएगी । जिसने देश के टेलिकोम मार्केट में हलचल मचा रखी हैं । जियो इन्फोकोम ने पिछले साल सितम्बर में इस साल मार्च तक अपने ग्राहकों को मुफ्त में वॉयस और डेटा ऑफर किया था । इससे दूसरी टेलिकोम कंपनियों पर बहुत दबाव बना और जाना जा रहा हैं कि इसी वजह से वोडाफोन और आइडिया ने मर्जर का फैसला किया हैं । सीसीआई के मर्जर प्रस्ताव को मंजूरी के बारे में लीगल फर्म आर्दूल अमरचंद मंगलदास एड कंपनी की पार्टनर श्वेता चोपड़ा ने बताया फेज १ में सीसीआई की मंजूरी अच्छी खबर हैं । यह भारतीय मर्जर एंड एक्विजिशन मार्केट और टेलिकोम सेक्टर के लिए खुशखबरी हैं । इशसे टेलिकोम इंडस्ट्री में कैपेसिटी बढ़ाने के लिए और निवेश होगा । मर्जर के प्रस्ताव सेक्टर के लिए खुशखबरी हैं। इससे टेलिकोम इंडस्ट्री में कैपेसिटी बढ़ाने के लिए और निवेश होगा ।

Related posts

કેરી ઉત્પાદનના મામલામાં ભારત દુનિયાનો સરતાજ

aapnugujarat

અખાત્રીજ પૂર્વે ભાવ ઘટતાં સોનામાં સુગંધ ભળી

aapnugujarat

૨૦૧૮-૧૯નું બજેટ લોકપ્રિય નહીં રહે

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1