Aapnu Gujarat
ગુજરાત

दो नैशनल, १७ स्टेट हाईवे समेत ११० मार्ग बंध किए

चोटिला, अमरेली, सुरेन्द्रनगर, राजकोट, मोरबी सहित के क्षेत्रों में भारी बारिश के बाद कई नेशनल और स्टेट हाइवे को बंद रखने की नौबत आई है । मिली जानकारी के मुताबिक सौराष्ट्र-मालिया मियाणा की ओर जाने वाली एसटी बस बंद रखी गई है । दो नैशनल, १७ स्टेट हाईवे सहित ११० मार्गों को बंद रखा गया है । एसटी ट्रीप रद होने से यात्रियों को परेशानिया हो रही है । हाल ही में भारी बारिश की वजह से यह क्षेत्रों में विशेष करके सभी रोड, रास्ते, सार्वजनिक मार्गों पानी में डूब हुए है । राज्य में शनिवार को बाढ़ के कारण गुजरातभर में करीब सैंकड़ों हाईवे मार्ग प्रशासन द्वारा बंद किया गया था ।
विशेष करके सौराष्ट्र-कच्छ की तरफ के स्टेट हाईवे और कई रास्ते बंद कर दिए थे । जिसके कारण सौराष्ट्र की तरफ जाती सभी एसटी बसों की ट्रीप रद्द करना अनिवार्य हो गया था । एसटी बसों की ट्रीप रद्द किए जाने से हजारों यात्री परेशानी में आ गये थे । सौराष्ट्र रूट के रेल व्यवहार को भी गंभीर असर पहुंचने पर रेल व्यवहार ठप हो गया था । इसी वजह से रेलवे के भी हजारों यात्री भारी परेशानी में आ गये थे । सौराष्ट्र-कच्छ क्षेत्र में बाढ़ के कारण रोड-रास्ते और रेलवे ट्रक धुल गये थे । कई ब्रिज टूट गये थे । जिसकी वजह से स्टेट हाईवे सहित के कई हाईवे बंद होने के कारण आज एसटीबस सेवा तथा निजी ट्रावेल्स की सेवा ठप हो गई थी इसी वजह से लोग भारी परेशानी में आ गये थे । दूसरी तरफ पानी जमा हुए कोज वे या हाईवे मार्गों से जाने का प्रयास करनेवाले वाहनचालकों को दुर्घटना और वाहन के साथ गिरने की कई घटनाएं दर्ज की गई थी ।

Related posts

મહંત પરમ પૂજ્ય મદન મોહન દાસજી બાપુએ વેક્સિન લીધી

editor

સૂરસાગર તળાવમાં સ્થાપિત શિવ મૂર્તિ સોનાથી મઢાશે

aapnugujarat

વલસાડબેઠક પર ભાજપ અને કોંગ્રેસ વચ્ચે તીવ્ર સ્પર્ધા

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1