Aapnu Gujarat
ગુજરાત

रूपाणी ने बाढग्रस्त इलाकों का हवाई निरीक्षण भी किया

गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपाणी ने हेलिकोप्टर के द्वारा बाढग्रस्त इलाकों का हवाई निरीक्षण किया । इसके अलावा भारी बारिश के चलते निर्मित हुइ स्थिति की समीक्षा भी की । मुश्किल में फंसे लोगों की तेजी से मदद करने की सूचना भी जारी की । विजय रूपाणी ने कहा कि, बाढग्रस्त इलाकों की समीक्षा की गई है । कलेक्टरों और संबंधित अधिकारियों को जरूरी सूचना दी जा चुकी है । बचाव और राहत कार्य को तेज बनाने के लिए कहा गया है । इसके अलावा असरग्रस्त लोगों तक फुडपेकेट्‌स समेत की चीजे पहुंचाने को कहा गया है । मुख्यमंत्री विजय रुपाणी शनिवार को सुबह में गांधीनगर में राज्य कंट्रोलरुम पर पहुंच गये थे और पूरे राज्य की बारिश परिस्थिति की समीक्षा की थी । मुख्यमंत्री ने खुद जिम्मेदार अधिकारियों के साथ टेलिफोनिक बातचीत करके बाढ़ग्रस्त क्षेत्रों में राहत और बचाव कामकाज असरकारक बनाने और जरूरतमंद लोगों को फूड पैकेट सहित की जरूरी सभी व्यवस्था उपलब्ध कराने के लिए सूचना दी थी । मुख्यमंत्री ने इस बार चेतावनी को ध्यान में लेकर समग्र राज्य में प्रशासन और अधिकारियों तथा एनडीआरएफ, एसटीआरएफ सहित की बचाव टीमें कार्यरत होने से बारिश के तबाही से इतनी भारी तबाही नहींं होने का दावा किया गया था । मुख्यमंत्री ने बाढ़ग्रस्त क्षेत्र के लोगों को सभी सहायता उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया गया था ।

Related posts

जीएसटीः अहमदाबाद शहर के कापड़ बाजार अनिश्चितकालीन के लिए बंद

aapnugujarat

डाकोर मंदिर से बाहर आते राहुल के सामने लगे मोदी के नारे

aapnugujarat

અમિત શાહના સોંગદનામાને લઇ કોંગ્રેસે ગંભીર સવાલ કર્યા

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1