Aapnu Gujarat
ગુજરાત

डाकोर मंदिर से बाहर आते राहुल के सामने लगे मोदी के नारे

गुजरात में दूसरे चरण के मतदान से पहले रविवार को कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी एक बार फिर मंदिर में दर्शन के लिए पहुंचे । मंदिर से निकलते ही राहुल गांधी के सामने मोदी-मोदी के नारे लगने लगे । इस दौरान भीड़ ने हार्दिक पटेल के भी नारे लगाए । मंदिर दर्शन के बाद राहुल के सामने मोदी-मोदी के नारे का यह वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है । दरअसल, रविवार को दूसरे चरण के चुनाव प्रचार की शुरूआत करते हुए राहुल खेड़ा के डाकोर में श्री रणछोड़जी मंदिर दर्शन करने पहुंचे थे । दर्शन करने के बाद जब राहुल बाहर निकले तो सामने खड़ी भीड़ नारे लगा रही थी । कई सारे नारों के बीच मोदी-मोदी का नारा साफ सुनाई दे रहा था । हालांकि, राहुल लोगों का अभिवादन करते हुए सीधे अपनी गाड़ी में जा बैठे । मंदिर के सामने मौजूद भीड़ हार्दिक पटेल के नाम से नारे भी लगा रही थी । विधानसभा चुनाव में हार्दिक पटेल कांग्रेस के साथ मिलकर चुनाव लड़ रहे हैं । भीड़ की तरफ से लग रहे नारों को नजरअंदाज करते हुए राहुल आगे बढ़ गए । गुजरात में चुनाव प्रचार पर निकले राहुल कई मंदिरों के दर्शन कर चुके हैं और यह सिलसिला जारी है । हालांकि, पहले सोमनाथ मंदिर में गैर-हिंदू रजिस्टर में नाम पाए जाने से विवाद खड़ा हो गया था । इसके अलावा राहुल के मंदिर दर्शन को लेकर विपक्ष लगातार चुनावों में उन पर निशाना साध रही है । बावजूद इसके राहुल ने रविवार को भी मंदिर में दर्शन किए और प्रचार अभियान की शुरूआत की । गुजरात विधानसभा के लिए पहले चरण का मतदान शनिवार को खत्म हो गया । दूसरे चरण का मतदान १४ दिसम्बर को है । वोटों की गिनती १८ दिसम्बर को होगी । पहले चरण में भारी मतदान से दोनों ही पार्टियों का उत्साह बढ़ा हुआ है । अब दोनों पार्टियां दूसरे चरण के मतदान के लिए चुनाव प्रचार में जुट गई हैं ।

Related posts

મહેસાણા આમ આદમી પાર્ટીનાં ગુજરાત પ્રદેશ પ્રમુખ ગોપાલ ઇટાલિયાની સભા યોજાઈ

editor

ડભોઈ રેલવે સ્ટેશનથી સીધા હાઈ-વેને જોડતા માર્ગ પરથી ડિવાઈડર હટાવવા માંગ

editor

લોકરક્ષક દળની પરીક્ષા રદ કરાતાં કોંગ્રેસના પ્રહારો

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1