Aapnu Gujarat
ગુજરાત

पीएम मोदी के लिए गलत शब्दो का प्रयोग ना करें : राहुल

गुजरात चुनाव के दुसरे चरण के लिए राहुल गांधी ने खेड़ा जिले के डाकोर में जनसभा को संबोधित किया । जनसभा को संबोधित करने से पहले उन्होंने यहां स्थित प्रसिद्ध रणछोड़जी मंदिर में पुजा-अर्चना की । अपने संबोधन में उन्होंने एक तरफ जहां केंद्र और राज्य सरकार पर जमकर हमला बोला तो अपनी ही पार्टी के नेताओं को संभलकर बोलने की नसीहत भी दी । राहुल गांधी ने कहा कि पिछले साल सभी को लाइन में खड़ा कर दिया । उन्होंने जनता से पुछा कि बैकों के बाहर लाइन में किसी सूट-बूट पहने आदमी को देखा, किसी उद्योगपति या कारोबारी को लाइन में खड़े हौकर पैसा बदलते हुए देखा । उन्होंने आरोप लगाया कि नोटबंदी तो उद्योगपतियों के कालेधन को सफेद करने का जरिया थी । उन्होंने कहा कि देश के सभी बड़े चोरो के काले धन को मोदीजी ने सफेद कर दिया । कांग्रेस उपाध्यक्ष ने कहा कि नोटबंदी की मार से पहले ही छोटे उद्योग-धंधे तो चौपट हो ही गए थे, बाद में जीएसटी लागू कर उन्हें खत्म ही कर दिया । उन्होंने कहा कि गुजरात का कारोबार नोटबंदी और जीएसटी के कारण लगभग बर्वाद हो गया है । मणिशंकर अय्यर की टिप्पणी पर उन्होंने पार्टी नेताओं को नसीहत देते हुए कहा कि कांग्रेस संस्कारवान पार्टी रही है ।

Related posts

ગુજરાતમાં આઈએસના બે ત્રાસવાદી ઝડપાતા ચકચાર

aapnugujarat

વિશ્વ મચ્છર દિવસ નિમિતે તાલુકા હેલ્થ ઓફિસ વિરમગામ ખાતે મચ્છરથી બચવાના ઉપાયો સમજવાયા

aapnugujarat

कांग्रेस ने पावरलूम सेक्टर के लिए कुछ भी नहीं किया

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1