Aapnu Gujarat
ગુજરાત

जीएसटीः अहमदाबाद शहर के कापड़ बाजार अनिश्चितकालीन के लिए बंद

सरकार ने कपडे पर ५ फीसदी जीएसटी लगाया है । कपडे के व्यापारियों ने यह टैक्स के सामने पिछले कई समय से आंदोलन कर रहे है । मार्केट बंद रखकर हड़ताल किया गया था इतना ही नहीं, सरकार के उच्च अधिकारियों को तथा शासक पार्टी के अग्रणियों को कपडा सेक्टर में जीएसटी बाद परेशान कर रहे प्रश्नों के बारे में विभिन्न स्तर पर पेशकश किया गया था, लेकिन उनके प्रश्न को ध्यान में नहीं लिए जाने पर आखिर में शहर के कापड़ बाजार अनिश्चितकालीन के लिए बंद कर दिया गया है, जिसकी वजह से आज शहर के न्यू क्लोथ मार्केट, मस्कती मार्केट, घंटाकर्ण मार्केट, पांचकूवा सहित शहर के सभी कापड़ बाजार बंद रहे थे । शहर के कापड़ बाजार बंद रहने पर एक अनुमान के अनुसार हररोज के एक हजार करोड़ से ज्यादा के कपडा कामकाज ठप हो गया है । कपडा के महाजनों ने जीएसटी को लेकर प्रश्न आसानी से निराकरण लाया जाए इसके लिए सरकार में उच्च स्तर पर पेशकश की गई थी । जीएसटी लागू होने के एक सप्ताह से ज्यादा समय बीत चुका है, लेकिन पेश किए गए प्रश्नों के बारे में कोई एक प्रश्न का भी निराकरण नहीं आने पर आखिर में मजबूरी में व्यापारियों ने धंधा-रोजगार अनिश्चितकालीन के लिए बंद रखने का निर्णय किया गया है । इस बारे में मस्कती कापड़ बाजार के प्रमुख गौरांग भगत के बताये अनुसार जीएसटी की वजह से कापड़ बाजार में खड़े हुए प्रश्नों का कोई निराकरण नहीं आने पर शहर के सभी कपडा महाजन तथा विभिन्न कपडा एसोसिएशनों ने अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने का निर्णय किया गया है । जीएसटी के बाद खड़ी हुई स्थिति की वजह से आज से शहर के सभी कापड़ बाजारों ने अनिश्चितकालीन बंद के ऐलान की घोषणा की है । जिसकी वजह से सरकार सक्रिय हो गई है । सोमवार को दोपहर में सूरत सहित अहमदाबाद शहरभर के सभी कपडा एसोसिएशनों, महाजनों, स्पीनिंग और विविंग के साथ जुड़े हुए व्यापारी मुख्यमंत्री और डेप्युटी मुख्यमंत्री को मिलेंगे तथा अपने प्रश्नों की पेशकश करेंगे ।

Related posts

અમદાવાદમાં ચીની વસ્તુઓ સળગાવાઈ

editor

પશ્ચિમ અને મધ્ય ઝોનના વિસ્તારોમાં પાણીની ફરિયાદો

aapnugujarat

આવતીકાલે શનિજ્યંતિ : મંદિરોમાં શ્રદ્ધાળુઓ ઉમટશે

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1