Aapnu Gujarat
ગુજરાત

अहमदाबाद शहर में धीमी बारिश जारी : कई वृक्ष गिरे

अहमदाबाद शहर में गत रात से शुरु हुई बारिश आज रविवार के दिन भी जारी रही । रविवार के दिन औसत २८.७१ मीमी बारिश दर्ज की गई । इसके साथ ही अहमदाबाद शहर में सिजन की कुल बारिश बढकर ४९९.८५ मिलीलीटर अथवा तो २० इंच हो चुकी है । इसके साथ ही शहर के विभिन्न इलाकों में २० वृक्ष धराशायी हुए । शहर में नारौल इलाके में लोगों के घर में गटर के पानी घुस जाने से लोगों को समस्याओं का सामना करना पडा तो दूसरी ओर शहर बापूनगर इलाके में स्थित लाल बहादूर शास्त्री स्टेडियम में पानी की नई आय हुई है । वासणा बेरेज के तीन दरवाजे छह इंच तक खोल दिए गए हैं । शहर में वासणा बेरेज पर पानी की सहत १२८.७५ फूट रही है ।  शहर में हाल के दिनों में भारी बारिश के साथ ही अहमदाबाद म्युनिसिपल कोर्पोरेेशन के एक्सन प्लान का फ्लोप शॉ हो गया हैं । शहर के लोगों ने भी सत्ताधिकारियों के सामने आक्रोशित रवैया अपनाया हैं । शनिवार के दिन पांच इच से अधिक बारिश के कारण कई इलाजों में जलभराव हो गया हैं । सोसायटियों में छह फूट तक पानी घूसे गए थे । आज भी कइ इलाकों में बारिश का पानी भर गया था । शनिवार के दिन मेमनगर वाणीनाथ चोक और एईसी वा२ले रींगरोड पर चार से पांच फूट पानी भर जाने से कुछ समय के लिए रास्ते बंद करने पडे । उल्लेखनीय हैं कि मिली जानकारी के अनुसार शहर  में बादलछाए मौसम और गर्मी के बाद अहमदाबाद शहर में भारी बारिश की शुरुआत हुई हैं । भारी बारिश के कारण शहर में जलभराव की स्थिति देखने मिली हैं । शहर के सायन्स सिटी, सोला थलतेज वस्त्रापुर, आईआईएम, पांजरापोल समेत लो गार्डन और निकट के इलाकों में सोसायटियों में भारी बारिश के चलते इन दिनों में पानी भरने की समस्या दिखी है । आज रविवार के दिन छुट्टी होने से लोगों को अधिक परेशानी नहीं हुई किन्तु शहर के बहुत से इलाकों में ट्राफिक जाम की स्थिति देखने को मिली । म्युनिसिपल तंत्र द्वारा जारी किया गया प्रि मॉनसुन एक्शन प्लान फ्लोप हो गया हैं । शहर के कई इलाकों में पानी भरने के साथ लोगों के घरों में भी पानी भर गया है । और गटरों में से पानी निकलता होने की शिकायतें भी तंत्र को मिली है ।

Related posts

ફોરેન્સિક લેબમાં ૧૫૪ વ્યક્તિના નાર્કો ટેસ્ટ થયાં : જાડેજા

aapnugujarat

ભાવનગર પૂર્વ મેયર સનત મોદીનું અવસાન

editor

નિર્દોષ શિક્ષક ઉપર લાઠીઓ વીંઝવાની તાનાશાહી ન ચાલે કોંગ્રેસ

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1