Aapnu Gujarat
રાષ્ટ્રીય

रेल कोच फैक्ट्री में बनेगी हवाई जहाज जैसी इंटीरियर वाली बोगियां

एल्सटॉम, सीमेंस और स्टैडलर बसनैंग एजी जैसी ग्लोबल टेक्नोलोजी कंपनियों की अगुवाई वाले तीन बड़े कंसोर्शियम पश्चिम बंगाल में इलेक्ट्रीक रेल कोच फैक्ट्री लगाने की होड़ में शामिल हैं । इस रेल कोच फैक्ट्री में एयरक्राफ्ट जैसे इंटीरियर वाले कोच बनाए जाएंगे । यह फैक्ट्री पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप (पीपीपी) के तहत रेलवे की जमीन पर लगाई जा सकती हैं । इसमें २००० करोड़ रुपये निवेश किया जाएगा । यह मेक इन इंडिया के तहत रेलवे सेक्टर में दूसरा सबसे बड़ा फॉरन डायरेक्ट इन्वेस्टमेंट होगा । रेलवे सेक्टर में पहला बड़ा एफडीआई २०१५ में दो रेल लोकोमोटिव फैक्ट्रियां लगाने के लिए हुआ था, जिनकी कुल लागत ३३०० करोड़ रुपये की हैं । रेलवे के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि तीन कंसोर्शियम सीमेंस बॉम्बार्डियर ट्रांसपोर्टेशन, सीआरआरसी कोर्पोरेशन ऑफ चाइना- एल्सटॉम ट्रांसपोर्ट और स्टैडलर बसनैंग एजी (स्विट्‌जरलैंड) मेधा सर्वो ड्राइव्स को रेलवे ने शोर्टसर्टिक किया हैं। सरकार की जॉइंट वेंचर में २६ पर्सेट हिस्सेदारी होगी । फाइनल बिड इस साल दिसम्बर में दी जाएगी । चुने गए बिडर को १२ साल की अवधि में लगभग ५००० इलेक्ट्रिक रेल कार वाले ट्रेन सेट की मैन्युफैक्चरिंग और सप्लाई और १३ वर्षो के लिए मेंटनेस करनी होगी । ये ट्रेनें पूरी तरह स्टेनलेस स्टील की बनी होगी और इनमें ऑटोमैटिक डोर, सीसीटीवी कैमरा और एलईडी लाइटिंग जैसे फीचर्स होंगे । अधिकारी ने कहा कि इन ट्रेनों में न्यू जेनरेशन प्रोपल्शन सिस्टम होगा जिससे लगभग ४० पर्सेट पावर दोबारा जेनरेट होगी और एनर्जी के बिल में बड़ी बचत की जाएगी ।

Related posts

૨૦૨૦ સુધીમાં ગંગા સ્વચ્છ થઈ જશે : ગડકરી

aapnugujarat

મની લોન્ડરિંગ કેસમાં સતત બીજા દિવસે વાઢેરાની કલાકો પુછપરછ

aapnugujarat

AAP બની રાષ્ટ્રીય પાર્ટી

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1