Aapnu Gujarat
રાષ્ટ્રીય

वरिष्ठ नागरिकों के लिए पेंशन योजना की जाएगी लॉन्च

केन्द्र सरकार ६० साल से अधिक उम्र में नागरिकों यानी सीनियर सिटीजन के लिए प्रधानमंत्री व्यय वंदना योजना नाम से एक पेंशन प्लान लेकर आई हैं । वित्तमंत्री अरुण जेटली शुक्रवार को यह स्कीम लॉन्च की । लाइन इश्योरेंस कॉर्पोरेशन से यह पेंशन प्लान ऑफलाइन और ऑनलाइन, दोनों तरीकों से खरीदा जा सकता हैं । इन नई पेंशन योजना में १० सालों तक सालाना ८ प्रतिशत की ब्याज दर के साथ हर महीने पेंशन की तय रकम दी जाएगी । इस स्कीम के तहत अधिकत्तम ६०००० रुपये सालाना पेंशन मिलेगी यानी हर माह ५००० रुपये । ६० हजार रुपये पेंशन के लिए एकमुश्त ७२२८९० रुपये जमा कराने होंगे । इस स्कीम के तहत न्यूनत्तम पेंशन १२००० रुपये सालाना यानी १००० रुपये मासिक मिलेगी । इसके लिए एकमुश्त १४४५७८ रुपये जमा कराकें पॉलिसी खरीदनी होगी । यह स्कीम १० साल के लिए होगी । यानी एक बार पेंशन प्लान खरीद कर अगले १० साल तक पेंशन ली जा सकती हैं । इसे ६० साल से उपर का कोई भी सीनियर सिटीजन ले सकता हैं । अगर पेशनर पॉलिसी टर्म यानी १० साल पूरा होने पर जीवित रहता हैं तो उसे पेंशन प्राइस तके साथ फाइनल पेंशन इंस्टॉलमेंट मिलेगी । पेंशनर की मौत पॉलिसी अवधि के बीच में हो जाती है तो इसके पेंशन प्राइस, लाभार्थी को मिल जाएगी । पेंशनर स्कीम के तहत मासिक, तिमाही, छमाही या सालाना पेंशन ली जा सकती हैं । अगर पेंशनर को खुद या उसकी पत्नी को गंभीर बीमारी हो जाती हैं तो वह इस स्कीम से समय से पहले निकल सकता हैं । ऐसी सूरत में उसे परवेज प्राइस का ९८ फीसदी रिफंड मिल जाएगा । ६० साल से अधिक उम्र के नागरिक इस पेंशन प्लान को २०१८ तक खरीद सकते हैं ।

Related posts

રેલવે દ્વારા નવી ૯૦ સ્પેશ્યલ ટ્રેન શરૂ થવાની શક્યતા

editor

Mamta ने 2021 के चुनाव के लिए वर्चुअल माध्यम का सहारा लिया

editor

लद्दाख में रक्षा मंत्री बोले- भारत की एक इंच ज़मीन भी कोई नहीं ले सकता

editor

Leave a Comment

UA-96247877-1