Aapnu Gujarat
રાષ્ટ્રીય

लद्दाख में रक्षा मंत्री बोले- भारत की एक इंच ज़मीन भी कोई नहीं ले सकता

लद्दाख और जम्मू और कश्मीर के दो दिन के दौरे पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, चीफ़ ऑफ डिफेंस स्टाफ़ जनरल बिपिन रावत और आर्मी चीफ़ जनरल एमएम नरवाणे शुक्रवार को लेह पहुंचे। रक्षा मंत्री ने इस दौरान सेना के अधिकारियों से मुलाक़ात की और सीमा के फॉर्वर्ड इलाक़े स्कतना का दौरा किया। साथ ही उन्होंने सेना के टी-90 टैंकों और बीएमपी इन्फैन्ट्री व्हीकल के सैन्य अभ्यास को देखा और हथियारों के निरीक्षण किया। सेना के जवानों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा, “सीमा विवाद हल करने के लिए दोनों देशों के बीच सैन्य स्तर पर बातचीत जारी है लेकिन ये कब तक हल होगा अभी कुछ नहीं कह सकता”। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा, “लेकिन मैं यकीन आपको दिलाता हूं कि भारत की एक इंच ज़मीन भी कोई नहीं ले सकता। अगर बातचीत से हल निकलता है तो इससे बेहतर कुछ नहीं हो सकता”। इससे पहले भारत-चीन सीमा विवाद के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अचानक तीन जुलाई को लद्दाख़ का दौरा किया था और सैनिकों को संबोधित किया था।

Related posts

એવું લાગે છે કે રાષ્ટ્રપતિ ચોક્કસ કોઈના દબાણમાં છે : અશોક ગહેલોત

editor

કોરોના ૨૦થી ૨૫ એપ્રિલની વચ્ચે પીક પર હશે

editor

સિંધુ બોર્ડર પર એક તરફનો રસ્તો ખેડૂતો ખાલી કરે : સુપ્રિમ કોર્ટ

editor

Leave a Comment

UA-96247877-1