Aapnu Gujarat
ગુજરાત

मलेरिया से तीन मौत पर म्युननिसिपल कॉर्पोरेशन सच्चाई स्वीकार नहीं करता

अहमदाबाद शहर में जून और जुलाई महीने में अभी तक में मलेरिया के कारण कुल मिलाकर तीन शहरीजनों की मौत होने पर भी म्युननिसिपल कॉर्पोरेशन द्वारा सच्चाई स्वीकार करने से इन्कार किया जा रहा है । इस बारे में मिली जानकारी के अनुसार, जहां एक तरफ तो वर्ष-२०२२ तक में समग्र गुजरात से मक्खीजनित मलेरिया की बीमारी को देश के खत्म करने की बड़ी बड़ी घोषणा की जा रही है तब दूसरी तरफ अहमदाबाद म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन संचालित शहर के मणिनगर क्षेत्र में स्थित एलजी अस्पताल तथा वीएस अस्पताल में मिलाकर कुल ३ लोगों की मौत होने पर भी म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन के हेल्थ विभाग द्वारा वास्तविकता छिपायी जा रही है इसके साथ ही जो मरीजों की मलेरिया के कारण मौत हुई है उनकी मौत मल्टीपल ओर्गोन फेल्योर के तौर पर वास्तविकता छिपायी जा रही है । एक रिपोर्ट के अनुसार, अहमदाबाद शहर में जून और जुलाई महीने में अभी तक में मलेरिया के कुल मिलाकर १२२१ केस दर्ज किए गए है । जून महीने में मणिनगर क्षेत्र में स्थित म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन संचालित एलजी अस्पताल में मलेरिया का उपचार ले रहे अहमदाबाद शहर के अमराईवाडी क्षेत्र के दो मरीजों की उपचार के समय मौत हो गई है । एक तरफ म्युनिसिपल प्रशासन द्वारा हर सोमवार को रिलीज की जाती अखबारी सूची में जुलाई महीने की शुरूआत से १५ तारीख तक में मलेरिया के कुल मिलाकर ३६९ केस दर्ज किए गए होने का बताया गया है । ऐसे समय में म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन संचालित एलजी अस्पताल में ही जून महीने के अंदर मलेरिया के कुल १८८ केस दर्ज किए गए थे । जबकि अमराईवाडी क्षेत्र की महिला आशा देवीदास, (उम्र-५५) की उपचार के समय में मौत हो गई थी । इसके साथ ही जुलाई महीने में ही अस्पताल में चक्रधर शुक्ला, (उम्र-४५) निवासी, अमराईवाडी का भी मलेरिया के उपचार के समय में मौत हो गई थी । म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन के इंचार्ज मेडिकल ऑफिसर डॉ. भाविन सोलंकी की मिली प्रतिक्रिया के अनुसार, यह मौत मल्टीपल ओर्गन फेल्योर के कारण हुई है ।

Related posts

સોલા સિવિલ હોસ્પિટલ ખાતે વિશ્વ પર્યાવરણ દિવસની ઉજવણી કરાઈ

editor

મોંઘવારીના ભરડામાં કેરી પણ પીસાઇ : સ્વાદ કડવો !પોરબંદરના માર્કેટીંગ યાર્ડમાં નિયમીત ૧૦૦ મણ કેરીની આવક

aapnugujarat

યોગા કોચ-ટ્રેનરને મુખ્યમંત્રીના હસ્તે વર્ચ્યુઅલી પ્રમાણપત્રો એનાયત

editor

Leave a Comment

UA-96247877-1