Aapnu Gujarat
રમતગમત

महिला हॉकी : भारतीय टीम अर्जेंटीना से 2-3 से हारी

भारतीय महिला हॉकी टीम को अर्जेंटीना दौरे पर वल्र्ड नंबर-2 अर्जेंटीना से 2-3 से हार का सामना करना पड़ा है। बुधवार को खेले गए मुकाबले में अर्जेंटीना ने 1-2 से पिछड़ने के बाद बेहतरीन वापसी करते हुए अंतिम क्वार्टर में लगातार दो गोल दागकर भारतीय टीम को हार पर विवश कर दिया। अर्जेंटीना ने मिकेला रेटेगुइ के 25वें मिनट में पेनाल्टी कार्नर पर किए गए गोल की मदद से 1-0 की बढ़त बना ली। लेकिन शमीर्ला ने 34वें मिनट में गोल करके भारतीय टीम को 1-1 की बराबरी दिला दी। इसके बाद गुरजीत कौर ने 40वें मिनट में एक और गोल करके भारत को 2-1 की लीड बना दी। अनुभवी अर्जेंटीना ने हालांकि अंतिम क्वार्टर में अपने अनुभव का पूरा फायदा उठाया और लगातार दो गोल करके मैच अपने नाम कर लिया। मेजबान टीम के लिए 50वें मिनट में अगस्टिना गोरजेलानी ने बराबरी का गोल किया जबकि गेरांटो मारिया ने 57वें मिनट में गोल करके टीम को जीत दिला दी। भारतीय टीम अब अपना अगला मुकाबला शुक्रवार को खेलेगी।

Related posts

કેન્ડી ટેસ્ટમાં ભારતનાં ૪૮૭ રન સામે લંકન ટીમ ૧૩૫માં તંબુ ભેગી : હાર્દિક પંડ્યાની શાનદાર સદી : કુલદીપ યાદવે ચાર વિકેટ ઝડપી

aapnugujarat

अब कतर टी10 लीग में नजर आएंगे युवराज

aapnugujarat

ટેસ્ટ ક્રિકેટ આકર્ષક બનાવવી જોઈએ, વન-ડે નિરસ થઈ રહી છે : સચિન તેંડુલકર

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1