Aapnu Gujarat
આંતરરાષ્ટ્રીય સમાચાર

कैमरून में सड़क हादसा : 53 लोगों की मौत

मध्य अफ्रीका के पश्चिमि कैमरून में एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया है। इस हादसे में 53 लोगों की मौत हो गई और करीब 21 लोग घायल हो गए। घायल लोगों को अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है।
बता दें, ये हादसा बुधवार को सांतचोउ गांव के पास हुआ था। यहां एक ईंधन से भरी ट्रक ने बस को टक्कर मार दी। टक्कर लगने की वजह से बस में आग लग गई। इस दौरान बस में सवार 53 लोगों की मौत हो गई। खबरों के मुताबिक 70 सीटों वाली बस पश्चिमी शहर फोउम्बान से राजधानी याउंदे आ रही थी, उसी दौरान ये दर्दनाक हादसा हुआ। वहीं, इलाके के वरिष्ठ सरकारी अधिकारी अबसलाम मोनोनो ने कहा, 70 सीटों वाली बस पश्चिमी शहर फोउम्बान से राजधानी याउंदे आ रही थी, तभी शनिवार- रविवार की दरम्यानी रात दो बजे सड़क पर आ रहे लोगों की भीड़ को बचाने के चक्कर में ट्रक से टकरा गई। उन्होंने कहा, बस में सवार अधिकतर यात्री या तो नया साल मनाने अपने परिवार के साथ जा रहे थे या क्रिसमस मनाकर लौट रहे थे या कारोबारी थे जो नए साल के उपहारों को पहुंचाने जा रहे थे। हादसे के बाद गांव के लोग बस में सवार 60 से अधिक यात्रियों की मदद के लिए पहुंचे।

Related posts

पाक. के सियालकोट में 72 साल बाद हिंदू मंदिर खुला

aapnugujarat

અરૂણાચલમાં ભૂપેન હઝારિકા પુલથી ભડક્યું ચીન, ભારતને આપી ચેતવણી

aapnugujarat

અમેરિકાએ પાકિસ્તાનની ૧.૩ બિલિયન ડોલરની સહાય અટકાવી

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1