Aapnu Gujarat
ગુજરાત

विरमगाम : पतंग लूटने के चक्कर में दो भाईयों की मौत

मकर सक्रांति यानी उत्तरायण के मौके पर पतंग और मांझे की वजह से कई दर्दनाक घटनाए बनती हैं। कई घटनाओं में तो लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ती है। जहां एक तरफ पतंग की घातक डोरी की वजह से कई लोगों का गला कट जाता है। जबकि पतंग लूटने के चक्कर में दुर्घटनाओं के शिकार बन जाते हैं। इसी तरह की घटना अहमदाबाद के विरामगाम में हुई है। जहां पतंग पकड़ने के चक्कर में बिजली करंड लगने से एक ही परिवार के दो बच्चों की मौत हो गई।
जावेद मिर्जा अपने परिवार के साथ नूरी सोसाइटी, वीरमगाम में रहते हैं। उनके बेटे मोहम्मद तुफेल और मुन्ज़मीर तुफ़ेल छत पर पतंगबाजी कर रहे थे। इसी दौरान एक कड़ी हुई पतंग को पकड़ने के चक्कर में छत के ऊपर से गुजरने वाली बिजली के तार के चपेट में आ गए। करंट लगने से दोनों भाइयों की मौके पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना मिलने पर उत्तरायण के त्योहार की खुशियां अचानक मामत में बदल गई। फिलहाल पुलिस ने दोनों भाइयों के शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई कर रही है।

Related posts

વડોદરા જિલ્લામાં તળાવો ઉંડા કરવાના ૧૧૩ કામો પ્રગતિમાં : નહેરોની સફાઇ કામગીરી શરૂ

aapnugujarat

૧૩મીએ વલસાડમાં દેવેન્દ્ર ફડણવીસના નેતૃત્વમાં બેઠક

aapnugujarat

ધુળેટીના દિવસે સ્ટેચ્યુ ઓફ યુનિટી ખૂલ્લુ રહેશે

editor

Leave a Comment

UA-96247877-1