Aapnu Gujarat
ટેકનોલોજી

यूट्यूब ने डोनल्ड ट्रंप के चैनल को किया बैन

ट्विटर और फेसबुक के बाद अब अमेरिकी राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप (donald trump) को गुगल ने भी आंख दिया है। गुगल ने डोनल्ड ट्रंप के यू ट्यूब चैनल पर अपलोड किए गये उनके नये वीडियो को हटा दिया है। इसके साथ ही गुगल ने ट्रंप के यू ट्यूब चैनल को एक हफ्ते के लिए बैन भी कर दिया है।
यूट्यूब ने अपने बयान में कहा, यू ट्यूब हिंसा भड़काने या लोगों को उकसाने वाले कंटेट को लेकर संवेदनशील है। और राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप का नया वीडियो यू ट्यूब की नीतियों का उल्लंघन करता है, लिहाजा राष्ट्रपति ट्रंप का नया वीडियो यू ट्यूब से हटा दिया गया है। इसके साथ ही यू ट्यूब ने राष्ट्रपति ट्रंप के चैनल पर स्ट्राइक भी किया है, जिसका मतलब ये है, कि अब राष्ट्रपति ट्रंप अगले एक हफ्ते तक अपने यू ट्यूब चैनल पर ना तो नया वीडियो अपलोड कर सकते हैं, और ना ही लाइव स्ट्रीमिंग ही कर सकते हैं। यू ट्यूब ने कहा, राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप के चैनल पर जो वीडियो पोस्ट किया गया था, उसकी सावधानीपूर्वक समीक्षा की गई है, जिसके बाद वीडियो के कंटेट में हमने हिंसा भड़काने वाली सामग्रियों को पाया है, जो हमारी नीतियों का उल्लंघन करता है, लिहाजा ट्रंप के चैनल से नये वीडियो को हटाते हुए उनके चैनल को एक हफ्ते के लिए बैन कर दिया गया है” इससे पहले भी यू ट्यूब ट्रंप के चैनल पर आने वाले कॉमेंट पर हिंसा भड़काने का हवाला देते हुए पाबंदी लगा चुका है।

Related posts

ટેક્નોલોજી ક્ષેત્રે ભારત વિશ્વમાં ૧૭મા ક્રમે, જાપાન ટોચે

aapnugujarat

ટિ્‌વટરે સંબિત પાત્રાની ટૂલકિટ ટિ્‌વટને ખોટી ગણાવી

editor

पबजी भारतीय बाजार में वापसी को तैयार

editor

Leave a Comment

UA-96247877-1