Aapnu Gujarat
આંતરરાષ્ટ્રીય સમાચાર

इंडोनेशिया में भारी बारिश के कारण भूस्खलन: 11 लोगों की मौत

इंडोनेशिया में भारी बारिश के कारण भूस्खलन की दो अलग अलग घटनाओं में लगभग 11 लोगों की मौत हो गई है और 18 लोग घायल हो गए हैं। इस बात की जानकारी अधिकारियों ने दी है। बता दें, पहली के घटना के बाद जारी सर्चऑपरेशन के दौरान ये दूसरी घटना हुई है, जिसमें बचाव दल के लोग भी शामिल है।
इंडोनेशिया के नेशनल डिजास्टर मिटिगेशन एजेंसी के प्रवक्ता रादित्य जाती ने हादसे की जानकारी देते हुए कहा, पश्चिम जावा प्रांत के समडांग जिले के सिहानजुआंग गांव में भूस्खलन की दूसरी घटना उस वक्त हुई थी, जब राहत एवं बचाव दल के लोग शनिवार को हुए भूस्खलन के बाद लोगों को बचाने का काम कर रहे थे और खुद चपेट में आ गए हैं। प्रवक्ताने कहा, मरने वालों में बचाव दल के लोग भी शामिल हैं। अधिकारीने कहा, दोनों हादसों में 11 लोगों की मौत हो गई है और 18 अन्य घायल हो गए है। फिलहाल सर्च ऑपरेशन जारी है, मगर बिगड़े मौसम के चलते काफी मशक्कत का सामना करना पड़ रहा है, जिससे बचाव कार्य में अनावश्यक देरी हो रही है।

Related posts

मकसद पूरा करने चीन कर रहा जोर-जबर्दस्ती : सीआईए

aapnugujarat

Malaysian authorities detains 4 Indians, seizes more than 14 kg drugs and over 5,000 turtles

aapnugujarat

ચીને પ્રથમ વખત પીઓકેને ભારતના ભાગ તરીકે દર્શાવ્યું

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1