Aapnu Gujarat
રમતગમત

क्रुनाल पांड्या पर दीपक हुड्डा ने गाली-गलौज और धमकी का लगाया आरोप

बड़ौदा टीम के कप्तान क्रुनाल पांड्या पर उनकी टीम के उपकप्तान दीपक हुड्डा ने गाली-गलौज और धमकी का आरोप लगाया है। यही नहीं हुड्डा ने पांड्या के दुर्व्यवहार के चलते सैयद मुश्ताक अली टी-20 टूर्नामेंट से अपना नाम वापस ले लिया है। बड़ौदा के पहले मैच से पहले हुड्डा ने खुद को बायो बबल से अलग कर लिया है। रिपोर्ट के अनुसार क्रुनाल पांड्या और दीपक हुड्डा के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई थी। जिसके बाद हुड्डा ने बड़ौदा क्रिकेट असोसिएशन प्रबंधन को पत्र लिखा और पांड्या के व्यवहार को दादागीरी बताया। दीपक हुड्डा टीम के एक वरिष्ठ खिलाड़ी हैं, ऐसे में जिस तरह से वह टीम से बाहर हो गए, उसके बाद टीम के कोच और टीम के खिलाड़ी सकते में हैं। हुड्डा ने बीसीए को पत्र लिखा, जिसमे उन्होंने कहा मैं बड़ौदा क्रिकेट असोसिएशन के लिए पिछले 11 सालों से क्रिकेट खेल रहा हूं। मौजूदा समय में मैं सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के लिए चयनित हुआ हूं, मैं हतोत्साहित, उदास और दबाव में हूं। पिछले कुछ दिनों से मेरे टीम के कप्तान क्रुनाल पांड्या मेरी टीम के खिलाड़ियों के सामने मेरे लिए अपशब्दों का प्रयोग कर रहे हैं, इसके अलावा दूसरे राज्य के खिलाड़ियों के लिए भी अपशब्दों का इस्तेमाल कर रहे हैं जोकि इस टूर्नामेंट में हिस्सा लेने के लिए आए हैं। अभ्यास के दौरान पांड्या ने मुझे रोक दिया और अपनी दादागीरी दिखाई। बता दें कि दीपक हुड्डा ने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 46 मैच बड़ौदा की ओर से खेले हैं, इसके अलावा उन्होंने 123 टी-20 मैच भी खेले हैं। उन्होंने कहा कि मौजूदा माहौल में मैं अपनी पूरी क्षमता के साथ खेल नहीं पा रहा। बता दें कि बड़ौता की टीम सैयद मुश्ताक ट्रॉफी में एलीट ग्रुप सी में है और उसका पहला मैच उत्तराखंड के साथ है। बहरहाल अभी तक इस पूरे मामले को लेकर क्रुनाल पांड्या की ओर से कोई टिप्पणी नहीं आई है।

Related posts

शेन वॉटसन ने क्रिकेट को कहा अलविदा

editor

लंका प्रीमियर लीग अब 21 नवंबर से शुरू होगी

editor

England Tour के लिए पाकिस्तान टीम का ऐलान

editor

Leave a Comment

UA-96247877-1