Aapnu Gujarat
રાષ્ટ્રીય

गृहमंत्री शाह 26 दिसंबर को करेंगे असम का दौरा

पश्चिम बंगाल के बाद केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह 26 दिसंबर को असम के दौरे पर जाएंगे। शाह के दौरे के दौरान कई विपक्षी विधायक व नेता भाजपा का दामन थाम सकते हैं। बंगाल की तरह ही असम में भी अगले साल विधानसभा चुनाव होने हैं।
भाजपा उपाध्यक्ष व असम के प्रभारी बैजयंत पांडाने कहा, शाह के दौरे से पहले वह 23 दिसंबर को असम पहुंचेंगे। गृहमंत्री के दौरे के कार्यक्रम को अंतिम रूप दिया जा रहा है। उनके दौरे से एक दिन पहले 25 दिसंबर को भाजपा ‘सुशासन दिवस’ मनाएगी और असम में पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी के बड़ी प्रतिमा का अनावरण किया जाएगा।
पांडाने कहा, पश्चिम बंगाल में हाल ही में कई विपक्षी विधायक पार्टी में शामिल हुए हैं। यह पूरे देश में हो रहा है और असम में भी होगा। कई बडे़ विपक्षी नेता हमारे संपर्क में हैं। राज्य में अप्रैल में चुनाव होने हैं और कांग्रेस के कई नेता भाजपा में शामिल होने को तैयार हैं।

Related posts

अब तक भरे गड्ढे, अब पूरी करेंगे उम्मीदें : मैं भी चौकीदार कार्यक्रम में बोले पीएम मोदी

aapnugujarat

Congress may oppose LIC listing if centre govt fails to convince : Chidambaram

aapnugujarat

100 days time to new AP govt to work for state : Pawan Kalyan

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1