Aapnu Gujarat
ગુજરાત

कोरोना टेस्ट के लिए अब डॉक्टर की सिफारिश या प्रिस्क्रिप्शन की जरूरत नहीं

आईसीएमआर की नई परीक्षण गाइडलाइन के अनुसार, राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने जिन लोगों को स्वैच्छिक कोरोना का टेस्ट कराना चाहते हैं ऐसे लोगों को अब डॉक्टर की सिफारिश या नुस्खे की जरूरत नहीं होगी। सूची में आगे कहा गया है कि राज्य सरकार कोरोना महामारी के तहत सरकारी और निजी प्रयोगशालाओं में परीक्षण की अनुमति दी है।नई गाइडलाइन के अनुसार, जो लोग अब स्वेच्छा से कोरोना का टेस्ट कराना चाहते हैं ऐसे लोगों को अब डॉक्टर की सिफारिश या नुस्खे की आवश्यकता नहीं होगी।
गुजरात में घातक कोरोना वायरस का कहर कम होने का नाम नहीं ले रहा। राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या में दिन-प्रतिदिन वृद्धि दर्ज की जा रही है।कोरोना पर काबू पाने के लिए गुजरात में परीक्षण की संख्या को भी बढ़ा दी गई है। राज्य में पिछले 24 घंटों में 69,735 लोगों का कोरोना टेस्ट किया गया है।जिसके बाद गुजरात में अबतक 80 लाख से ज्यादा लोगों का कोरोना का टेस्ट किया जा चुका है।बुधवार को गुजरात में कोरोना के 1540 नए मामले दर्ज किए गए। वहीं इस दौरान राज्य में 13 और लोगों की मौत कोरोना के कारण हो गई। इसके साथ ही राज्य में कोरोना से मौत का आंकड़ा 4031 तक पहुंच गया है। वर्तमान में राज्य में 14,913 सक्रिय मामले हैं जिनमें से 96 मरीज वेंटिलेटर पर हैं जबकि 14,817 लोगों की हालत स्थिर है।

Related posts

પૂર્વ સાંસદ રતિલાલ વર્માએ અહેમદ પટેલને શ્રધ્ધાંજલિ આપી

editor

મકાન ન વેચતા પાડોશીએ આધેડનું ઢીમ ઢાળ્યું

aapnugujarat

સ્થાનિક સ્વરાજની ચૂંટણી અંતર્ગત હિંમતનગર ખાતે પોલીસ દ્વારા ફ્લેગમાર્ચ યોજાઈ

editor

Leave a Comment

UA-96247877-1