Aapnu Gujarat
રાષ્ટ્રીય

टेरर फंडिंग मामले में NIA ने पीडीपी नेता वहीद-उर-रहमान पारा को किया गिरफ्तार

राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआइए) ने पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी पीडीपी के यूथ विंग के अध्यक्ष वहीद-उर-रहमान पारा को टेरर फंडिंग मामले के सिलसिले में गिरफ्तार किया है। वहीद-उर-रहमान पारा ने हाल ही में दक्षिणी कश्मीर के पुलवामा से जिला विकास परिषद डीडीसी चुनाव के लिए अपना नामांकन दाखिल किया था। गत सोमवार को राष्ट्रीय सुरक्षा एजेंसी के नई दिल्ली मुख्यालय में हिजबुल मुजाहिदीन के आतंकवादी संगठन के साथ कथित संबंध के लिए पूछताछ की जा रही थी। वहीद-उर-रहमान पारा जम्मू-कश्मीर स्पोटर्स काउंसिल के सचिव पद पर भी रह चुके हैं।
राष्ट्रीय सुरक्षा एजेंसी के प्रवक्ता ने कहा, आज एनआइए ने पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी की यूथ विंग के अध्यक्ष वहीद-उर-रहमान पारा को दूसरे व्यक्ति के साथ साजिश में हिजबुल मुजाहिदीन का समर्थन करेन के मामले में नाविद बाबू-देवेंद्र सिंह मामले में गिरफ्तार किया है। हालांकि इस मामले में वहीद-उर-रहमान पारा ने इस मामले के बारे में अपनी अनभिज्ञता व्यक्त की। यहां यह बताना जरूरी है कि पीडीपी यूथ विंग के नेता वहीद-उर-रहमान पारा का नाम निलंबित पुलिस उपाधीक्षक देवेंद्र सिंह मामले की जांच के दौरान सामने आया। वहीद-उर-रहमान पारा के काफिले पर 14 अगस्त 2018 को बड़गाम में देर रात अज्ञात बंदूकधारियों ने हमला कर दिया था। उनकी गाड़ी बुलेट प्रूफ होने के कारण वह इस हमले में बाल-बाल बच गए थे।

Related posts

टैक्स विभाग अब सख्ती नहीं बरतेगा

aapnugujarat

ફરાર આર્થિક અપરાધીઓ પર સકંજો જમાવવા મોદી સુસજ્જ

aapnugujarat

બંગાળમાં જમ્મુ કાશ્મીર કરતા પણ ખરાબ હાલત છે : મોદી

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1